गिरफ्तारी से बचने हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED के समन को दी चुनौती

Arvind Kejriwal ED Summons: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के सभी समन की संवैधानिक वैद्यता को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

kejriwal

गिरफ्तारी से बचने केजरीवाल पहुंचे हाईकोर्ट

मुख्य बातें
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर की है।
  • केजरीवाल ने ED के सभी समन की संवैधानिक वैद्यता को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
  • अब तक, ईडी ने शराब नीति घोटालाे में केजरीवाल को नौ समन जारी किए हैं।

Arvind Kejriwal ED Summons: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपने आप को गिरफ्तारी से बचाने के लिए फिर से हाईकोर्ट पहुंचे हैं। दिल्ली शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल ईडी की रडार पर हैं और उन्हें पूछताछ के लिए जांच एजेंसी अबतक 9 समन भेज चुकी है। हालांकि केजरीवाल, एक भी समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं और समन पर सवाल उठाते रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy: के.कविता ने केजरीवाल और सिसोदिया से सांठगांठ की- ईडी का दावा

केजरीवाल की नई याचिका

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर की है, जिसमें दिल्ली शराब नीति घोटाले से संबंधित समन के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की गई है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा की जानी है।

केजरीवाल की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के सभी समन की संवैधानिक वैद्यता को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। बुधवार को इस मामले में हुई सुनवाई में दिल्ली हाई कोर्ट ने 22 अप्रैल की तारीख लगाई है

आज होना है पूछताछ के लिए पेश

अब तक, ईडी ने शराब नीति घोटालाे में केजरीवाल को नौ समन जारी किए हैं। केजरीवाल ने अदालत का दरवाजा फिर से तब खटखटया है, जब उन्हें ईडी का नौवां समन मिला है। केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार (21 मार्च) को पेश होने के लिए कहा है। बार-बार समन भेजने के बावजूद, केजरीवाल ने यह कहते हुए एजेंसी के सामने पेश होने से लगातार इनकार कर दिया है कि समन अमान्य हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited