गिरफ्तारी से बचने हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED के समन को दी चुनौती
Arvind Kejriwal ED Summons: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के सभी समन की संवैधानिक वैद्यता को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
गिरफ्तारी से बचने केजरीवाल पहुंचे हाईकोर्ट
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर की है।
- केजरीवाल ने ED के सभी समन की संवैधानिक वैद्यता को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
- अब तक, ईडी ने शराब नीति घोटालाे में केजरीवाल को नौ समन जारी किए हैं।
Arvind Kejriwal ED Summons: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपने आप को गिरफ्तारी से बचाने के लिए फिर से हाईकोर्ट पहुंचे हैं। दिल्ली शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल ईडी की रडार पर हैं और उन्हें पूछताछ के लिए जांच एजेंसी अबतक 9 समन भेज चुकी है। हालांकि केजरीवाल, एक भी समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं और समन पर सवाल उठाते रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy: के.कविता ने केजरीवाल और सिसोदिया से सांठगांठ की- ईडी का दावा
केजरीवाल की नई याचिका
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर की है, जिसमें दिल्ली शराब नीति घोटाले से संबंधित समन के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की गई है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा की जानी है।
केजरीवाल की मांग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के सभी समन की संवैधानिक वैद्यता को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। बुधवार को इस मामले में हुई सुनवाई में दिल्ली हाई कोर्ट ने 22 अप्रैल की तारीख लगाई है
आज होना है पूछताछ के लिए पेश
अब तक, ईडी ने शराब नीति घोटालाे में केजरीवाल को नौ समन जारी किए हैं। केजरीवाल ने अदालत का दरवाजा फिर से तब खटखटया है, जब उन्हें ईडी का नौवां समन मिला है। केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार (21 मार्च) को पेश होने के लिए कहा है। बार-बार समन भेजने के बावजूद, केजरीवाल ने यह कहते हुए एजेंसी के सामने पेश होने से लगातार इनकार कर दिया है कि समन अमान्य हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड में इंडिया तो महाराष्ट्र में NDA सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited