अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से दिया विधायकों को संदेश, कहा-रोजाना अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाएं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि भले ही वह जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल का संदेश

Arvind Kejriwal Message: दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से एक संदेश भेजकर आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रोजाना जाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। डिजिटल ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि भले ही वह जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

पत्नी सुनीता ने सुनाया संदेश

सुनीता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का संदेश देते हुए कहा, हमें सरकारी कामकाज के अलावा उनकी समस्याओं का भी समाधान करना होगा। बता दें कि अब समाप्त कर दी गई दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। उनकी जमानत याचिका पर कल दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस पर आज फैसला आ सकता है।

संजय सिंह ने दिल्ली के मंदिर में की पूजा

वहीं, तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद आप के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने आज अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की। सिंह को अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को जमानत दे दी। संजय ने राजघाट जा कर महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी। बाद में वह जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ आप नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से मिलेंगे।

End Of Feed