जेल से बाहर आकर कितना कमाल कर पाएंगे केजरीवाल? जानें चुनाव प्रचार के लिए क्या होगा खास प्लान
Arvind kejriwal: लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल को देश की सर्वोच्च अदालत से जमानत मिल गई है, अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल ऐसा कमाल कर पाएंगे, जिसका असर चुनावी परिणाम में देखने को मिल सकता है। आपको AAP का प्लान समझाते हैं।
अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत।
Delhi News: जब 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई थी, तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ये नारा दिया था कि 'जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे...', जब आप नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली तो उन्होंने भी बाहर आते ही ये दावा किया कि अब उनके बाद सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भी जल्द जमानत मिलेगी। केजरीवाल अब जेल से बाहर आने के लिए तैयार हैं, क्योंकि 50 दिनों से अधिक जेल की सलाखों में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। चूकि केजरीवाल को 21 दिनों के लिए जमानत मिली है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर आम आदमी पार्टी का आगामी 21 के लिए क्या कुछ खास प्लान है।
क्या कोई खास कमाल कर पाएंगे सीएम केजरीवाल?
सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक जो अंतरिम जमानत दी है, उसका आधार ये है कि लोकसभा चुनाव में वो अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर सकें। अब सवाल ये उठता है कि क्या सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद चुनाव में कोई खास कमाल कर पाने में कामयाब होंगे? क्या उनके चुनाव प्रचार करने के आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ चुनावी लड़ाई लड़ पाएगी।
आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने की बड़ी चुनौती
तीन चरणों का मतदान हो चुका है और चौथे राउंड की वोटिंग 13 मई को होनी है, उसके बाद 5वें चरण का मतदान 20 मई को होगा। 25 मई को छठा और 1 जून को 7वें राउंड की वोटिंग होनी है। छठे और सातवें राउंड की वोटिंग अहम है, क्योंकि इन्हीं दोनों फेज में हरियाणा, दिल्ली और पंजाब की सभी सीटों के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में केजरीवाल के सामने इन राज्यों में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने की बड़ी चुनौती होगी।
किस राज्य की किन सीटों पर फोकस करेंगे केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद कहां-कहां चुनाव प्रचार करेंगे, उनका फोकस कि-किन राज्यों में ज्यादा होगा? ये सवाल उठना लाजमी है, क्योंकि जब वो जेल से बाहर आएंगे और चुनाव प्रचार में जान फूंकेंगे तब तक चौथे चरण के लिए प्रचार खत्म हो जाएंगे। ऐसे में आखिरी के तीन चरणों पर केजरीवाल ज्यादा जोर देने की कोशिश करेंगे। हरियाणा की सभी 10 सीटों के लिए 25 मई यानी छठे चरण में वोटिंग होगी, वहीं दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए भी इसी दिन मतदान होंगे। इसके अलावा पंजाब की सभी 13 सीटों पर आखिरी चरण यानी 1 जून को वोटिंग होगी, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
केजरीवाल को एक जून तक मिली अंतरिम जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और जेल वापस जाना होगा।
सीएम केजरीवाल की इस मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराया
पीठ ने केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी के इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया कि उन्हें चार जून को होने वाली मतगणना के एक दिन बाद पांच जून तक अंतरिम जमानत दी जाए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चुनाव प्रचार के आधार पर केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए न्यायालय में कहा कि ऐसा कोई पूर्व उदाहरण नहीं है।
न्यायालय ने कहा कि केजरीवाल को 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत देने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। शीर्ष अदालत मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली उच्च न्यायालय के पिछले महीने के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited