दिल्ली सरकार को सिर्फ सत्ता में दिलचस्पी, केजरीवाल ने व्यक्तिगत हित को ऊपर रखा- दिल्ली हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानिए क्या है मामला

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में परियोजनाओं के रुकने और एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किताबें और वर्दी की आपूर्ति नहीं होने पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है।

केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट से फटकार

दिल्ली सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट से कड़ी फटकार लगी है। कोर्ट ने एमसीडी स्कूलों में किताबों की सप्लाई न होने पर केजरीवाल सरकार पर सख्त टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने व्यक्तिगत हित को ऊपर रखा है।

विकास कार्यों के रुकने से कोर्ट खफा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में परियोजनाओं के रुकने और एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किताबें और वर्दी की आपूर्ति नहीं होने पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। दिल्ली हाईकोर्ट कहा कि सरकार केवल सत्ता में रुचि रखती है और जमीनी स्तर कुछ भी काम नहीं कर रही है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की खंडपीठ ने नगर निकाय में गतिरोध के कारण एमसीडी स्कूलों की खराब स्थिति का मुद्दा उठाने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की।
End Of Feed