अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में करना होगा सरेंडर, जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कल यानी 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा। अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 5 जून को अपना फैसला सुनाएगी।

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली है। ऐसे में केजरीवाल को कल यानी 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा। अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 5 जून को अपना फैसला सुनाएगी।

बता दें, अरविंद केजरीवाल की ओर से मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम बेल की अवधि बढ़ाए जाने के लिए याचिका दायर की गई थी। उन्होंने कहा था कि कुछ मेडिकल टेस्ट करवाने की जरूरत है, जिसके लिए उन्हें 7 दिन की अंतरिम बेल दी जाए। पहले केरजीवाल की ओर से यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर की गई थी, हालांकि कोर्ट ने निचली अदालत का रुख करने का आदेश दिया था। इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

5 जून को आएगा फैसला

बात दें, आज सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित हो जाने के बाद केजरीवाल के वकील हरिहरन ने कोर्ट से कहा कि उनकी इस अर्जी पर आज ही फैसला दे दें। इस पर कोर्ट ने हरिहरन से पूछा कि आपने मिली जमानत में एक्सटेंशन की मांग की है या अंतरिम जमानत की मांग की है। इस पर हरिहरन ने कहा कि उन्होंने अंतरिम जमानत की मांग की है। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि कल उन्हें सरेंडर करना है अगर कोर्ट इस मामले पर कल भी फैसला दे देगी तो ठीक होगा क्योंकि एक बार जेल में जाने के बाद अगर कोर्ट से राहत मिलती है तो उन्हें फिर वापस आना पड़ेगा। ऐसे में आज ही या कल भी कोर्ट इस मामले पर फैसला दे दे तो ठीक रहेगा। इस पर कोर्ट ने कहा कल तो रविवार है। वैसे भी आप अंतरिम जमानत की मांग कर रहे है और जो रिकार्ड पर चीजें है उनके आधर पर फैसला देने मे समय लगेगा। इसके बाद फैसला सुनाने की तारीख 5 जून को तय कर दी।

End Of Feed