आखिर कहां हैं राघव चड्ढा? केजरीवाल जेल में, दिल्ली में विपक्ष का महाजुटान, लेकिन गायब है AAP का दूसरा बड़ा चेहरा

Where is Raghav Chadha: राघव चड्ढा की गिनती केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े चेहरे के रूप में होती है। हालांकि, अब जब केजरीवाल खुद जेल में हैं और पूरी आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है, तब राघव चड्ढा गायब हैं। वह आज इंडिया गठबंधन की महारैली में भी नहीं शामिल होंगे...

Raghav Chadha.

कहां हैं राघव चड्ढा?

Where is Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के नेताओं- सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद राघव चड्ढा ही ऐसे नेता थे, जो पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। हालांकि, अब जब केजरीवाल खुद जेल में हैं और पूरी आम आदमी पार्टी सड़क पर प्रदर्शन कर रही है, तब राघव चड्ढा गायब हैं। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं, लोग पूछ रहे हैं आखिर राघव चड्ढा कहां हैं?

ये भी पढ़ें: मेरठ से पीएम मोदी का शंखनाद तो दिल्ली में विपक्ष भरेगा हुंकार, क्या है प्लानिंग?

पहले भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े किए थे, लेकिन अब इंडिया गठबंधन के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) भी सवाल पूछ रही है। शरद पवार कैंप के नेता जितेंद्र आव्हाड ने शनिवार को राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पूछा राघव चड्ढा कहां हैं? हालांकि, इससे पहले उन्होंने आतिशी समेत अन्य नेताओं की सक्रियता का भी जिक्र किया।

राघव चड्ढा की अनुपस्थिति से कार्यकर्ताओं में दुख

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, राघव चड्ढा एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं और पार्टी के लिए अत्यंत मूल्यवान भी हैं, लेकिन जब पार्टी संकट में तो उनकी अनुपस्थिति से कार्यकर्ताओं को दुख हुआ है। उन्होंने कहा, आप के सभी नेता दिख रहे हैं, आतिशी व अन्य भी सक्रिय हैं। हालांकि, राघव चड्ढा पार्टी का प्रमुख चेहरा हैं, उनके गायब होने से कार्यकर्ता आहत हैं। उन्होंने आगे कहा, वे दिन गए जब दूर रहकर आप लोगों से नहीं जुड़ सकते थे। यह बहुत अजीब है कि वह इसलिए नहीं बोल रहे हैं क्योंकि वह लंदन में हैं। वह एक वीडियो बना सकते हैं और पार्टी को अपना संदेश भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन की महारैली आज, इन रास्तों पर लग सकता है भारी जाम, यहां देखें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

लंदन में क्या कर रहे राघव चड्ढा?

बता दें, राघव चड्ढा इन दिनों अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ लंदन में हैं। वह विट्रोक्टोमी के लिए यहां पहुंचे हैं। यह रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए एक प्रकार की आंख की सर्जरी होती है। बता दें, राघव चड्ढा दिल्ली के मुख्यमंत्री व आज संयोजक अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद और तेजतर्रार नेताओं में भी गिने जाते हैं, लिहाजा आप ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited