केजरीवाल ने खुद गिरफ्तारी को दिया न्योता, अगर ये किया होता तो नहीं जाते जेल; CM हिमंत बिस्वा सरमा ने क्यों कही ये बात?
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केजरीवाल ने खुद गिरफ्तारी को निमंत्रण दिया। अगर पहले समन पर वो ED के पास चले जाते तो आज उनकी गिरफ्तारी नहीं होती लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
केजरीवाल ने खुद गिरफ्तारी को दिया आमंत्रण- CM हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल ने बार-बार समन का जवाब न देकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अपनी गिरफ्तारी के लिए आमंत्रित किया। शर्मा ने कहा कि यह राजनीतिक सहानुभूति हासिल करने का उनका एक हथकंडा हो सकता है। असम के मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जब कोई व्यक्ति ईडी के नौ समन को नजरअंदाज कर चुका हो तो इससे गिरफ्तारी के लिए जानबूझकर आमंत्रित किए जाने का संकेत मिलता है।
केजरीवाल ने ED को गिरफ्तारी के लिए किया आमंत्रित- हिमंत बिस्वा शर्मा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि अगर केजरीवाल शुरुआती समन का पालन कर लेते तो हो सकता था कि उनकी गिरफ्तारी टल जाती। शर्मा ने शनिवार को भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की राज्य इकाई के मुख्यालय में चुनाव तैयारियों संबंधी बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि 'अगर ईडी किसी को नौ समन भेजती है और वह व्यक्ति उपस्थित नहीं होता है, तो यह स्पष्ट है कि वह अपनी गिरफ्तारी को आमंत्रित कर रहा है। ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं किया, उन्होंने एजेंसी को गिरफ्तारी के लिए आमंत्रित किया।'
भाजपा नेता शर्मा ने समन जारी होने के बाद ईडी के सामने पेश हुए राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि केजरीवाल ने यह नियम नहीं माना। उन्होंने केजरीवाल के समन का पालन नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह जनता से सहानुभूति प्राप्त करने की एक रणनीति हो सकती है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केजरीवाल को ईडी की दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था, जिसके कुछ घंटे बाद शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA की 19 जगहों पर छापेमारी...आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited