Arvind Kejriwal Jail: आप नेता संजय सिंह ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, अरविंद केजरीवाल को लेकर PMO और दिल्ली एलजी पर लगाए ये आरोप
Arvind Kejriwal Jail: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली एलजी वीके सक्सेना को दो अलग-अलग पत्र लिखे है। संजय सिंह ने लिखा है कि आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के चुने हुए CM केजरीवाल के साथ जो कुछ हो रहा है वो अत्यधिक दुखद है। पूरी दिल्ली की जनता गहरी पीड़ा में है।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने PM मोदी को लिखा पत्र
Arvind Kejriwal Jail: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली एलजी वीके सक्सेना को दो अलग-अलग पत्र लिखे, संजय सिंह ने पत्र में प्रधानमंत्री कार्यालय और उपराज्यपाल पर तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी करने के आरोप लगाए। अपने पत्र में सिंह ने दावा किया कि केजरीवाल के बाथरूम से लेकर खाने तक पर नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ जो कुछ भी हो रहा है वह बेहद दुखद है। दिल्ली की पूरी जनता गहरे दर्द में है। तिहाड़ जेल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए यातना कक्ष में बदल दिया गया है। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि केजरीवाल पर 24 दिनों से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि 'पीएमओ और एलजी द्वारा घंटों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जैसे कोई बड़ा जासूस जासूसी कर रहा हो।'
उन्होंने आगे दावा किया कि पूरे दिन केजरीवाल पर नजर रखने के बावजूद उन्हें 23 दिनों तक इंसुलिन नहीं दिया गया और कहा कि उनका शुगर लेवल खराब होने के बाद भी इंसुलिन नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि तीन बार निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार क्यों किया जा रहा है? क्योंकि, उन्होंने दिल्ली को अच्छा इलाज दिया, बिजली और पानी मुफ्त किया, माताओं और बहनों को प्रति माह 1000 रुपये देने की योजना लाई।
केजरीवाल दिल्ली में दुनिया की सबसे अच्छी सरकार चला रहे- संजय सिंह
आप नेता ने यह भी कहा कि अरविंद दिल्ली में दुनिया की सबसे अच्छी सरकार चला रहे हैं। क्या आप देखना चाहते हैं कि केजरीवाल कितने बीमार हुए और केजरीवाल का मनोबल कितना गिरा? सिंह ने कहा कि पूरा सिस्टम इस बात पर नजर रखता है कि कितना नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि 'इंसुलिन बंद करने से केजरीवाल की किडनी खराब हो गई? पूरे दिल्ली को मुफ्त दवा देने वाले केजरीवाल को इंसुलिन के लिए अदालत जाना पड़ रहा है।' आप सांसद ने यह भी कहा कि केजरीवाल की दवा रोकना, उन्हें बुनियादी सुविधाओं से वंचित करना और उन्हें मानसिक उत्पीड़न देना उनके जीने के अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद 21 के तहत देशवासियों को मौलिक अधिकार के रूप में दिया गया है। बता दें कि 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited