Arvind Kejriwal Jail: आप नेता संजय सिंह ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, अरविंद केजरीवाल को लेकर PMO और दिल्ली एलजी पर लगाए ये आरोप

Arvind Kejriwal Jail: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली एलजी वीके सक्सेना को दो अलग-अलग पत्र लिखे है। संजय सिंह ने लिखा है कि आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के चुने हुए CM केजरीवाल के साथ जो कुछ हो रहा है वो अत्यधिक दुखद है। पूरी दिल्ली की जनता गहरी पीड़ा में है।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने PM मोदी को लिखा पत्र

Arvind Kejriwal Jail: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली एलजी वीके सक्सेना को दो अलग-अलग पत्र लिखे, संजय सिंह ने पत्र में प्रधानमंत्री कार्यालय और उपराज्यपाल पर तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी करने के आरोप लगाए। अपने पत्र में सिंह ने दावा किया कि केजरीवाल के बाथरूम से लेकर खाने तक पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ जो कुछ भी हो रहा है वह बेहद दुखद है। दिल्ली की पूरी जनता गहरे दर्द में है। तिहाड़ जेल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए यातना कक्ष में बदल दिया गया है। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि केजरीवाल पर 24 दिनों से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि 'पीएमओ और एलजी द्वारा घंटों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जैसे कोई बड़ा जासूस जासूसी कर रहा हो।'

उन्होंने आगे दावा किया कि पूरे दिन केजरीवाल पर नजर रखने के बावजूद उन्हें 23 दिनों तक इंसुलिन नहीं दिया गया और कहा कि उनका शुगर लेवल खराब होने के बाद भी इंसुलिन नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि तीन बार निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार क्यों किया जा रहा है? क्योंकि, उन्होंने दिल्ली को अच्छा इलाज दिया, बिजली और पानी मुफ्त किया, माताओं और बहनों को प्रति माह 1000 रुपये देने की योजना लाई।

End Of Feed