तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल ने कहा, मैं आतंकवादी नहीं हूं...शीशे की दीवार खड़ी कर भगवंत मान से कराई मुलाकात
संजय सिंह ने कहा कि सोमवार को भगवंत मान ने बताया कि उनकी अरविंद केजरीवाल से किस तरह मुलाकात कराई गई। जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ हो रहे गलत व्यवहार को देखकर भगवंत मान भावुक हो गए।



जेल से अरविंद केजरीवाल का संदेश
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से एक संदेश भेजा है। अपने इस संदेश में केजरीवाल का कहना है कि वह आतंकवादी नहीं हैं। आम आदमी पार्टी के मुताबिक तिहाड़ जेल में केजरीवाल से उनके परिवार और पंजाब के सीएम भगवंत मान की मुलाकात शीशे की दीवार खड़ी कर की जा रही है। 'आप' के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और देश की जनता के लिए बेटे और भाई की तरह काम किया।
शीशे की दीवार के बीच मुलाकात
संजय सिंह ने कहा कि सोमवार को भगवंत मान ने बताया कि उनकी अरविंद केजरीवाल से किस तरह मुलाकात कराई गई। जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ हो रहे गलत व्यवहार को देखकर भगवंत मान भावुक हो गए। हम सबके लिए यह भावुकता और कष्ट देने की बात है। इससे देश में कोई अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में हो रहे व्यवहार को देखकर देश के लोग कोई अच्छी धारणा नहीं बनाएंगे।
संजय बोले, केजरीवाल न टूटेंगे न झुकेंगे
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में जो कुछ भी हो रहा है, आम आदमी पार्टी उसकी निंदा करती है। यह कृत्य एक तानाशाही है। इस कृत्य से अरविंद केजरीवाल को तोड़ने की मंशा है, लेकिन वो टूटेंगे, झुकेंगे नहीं। अरविंद केजरीवाल हमेशा लड़े हैं और लड़ते रहेंगे। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहे हैं और काम करते रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट से भी फिलहाल राहत नहीं
बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। 15 अप्रैल को सुनवाई में कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी करते हुए उसे 24 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। इस मामले की अगली सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी। केजरीवाल का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ वकील एवं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।
21 मार्च को गिरफ्तार हुए
ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में भी चुनौती दी थी लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने केजरीवाल पर सख्त टिप्पणी की।
केजरीवाल से मिले पंजाब के सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को तिहाड़ जेल पहुंचे और केजरीवाल से मुलाकात की। जेल से बाहर निकलने पर उन्होंने मीडिया से बात की। इस बातचीत में उन्होंने तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। मान ने कहा कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल के साथ आतंकियों जैसा सलूक हो रहा है। उन्हें बनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। पंजाब के सीएम ने कहा कि केजरीवाल की हालत देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ। मान ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल से हाल-चाल पूछा तो दिल्ली के सीएम ने कहा कि उनकी छोड़ो, पंजाब के लोग कैसे हैं, यह बताओ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
'भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता'; हिमंत बिस्वा सरमा ने बिलावल को फटकारा
तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके, 3 महिलाओं की मौत; नोएडा में बॉयलर फटने से 20 घायल
पहलगाम आतंकी हमले का असर; वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान से भारत लौटे हिंदुस्तानी
'भारत कभी भी पड़ोसियों को नहीं पहुंचाता नुकसान, पर कोई बुराई पर उतर आए तो...'; पहलगाम हमले पर बोले मोहन भागवत
PAK से तनातनी के बीच बंकरों की हो रही सफाई, ग्रामीण बोले- आतंकियों के आकाओं के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई
'भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता'; हिमंत बिस्वा सरमा ने बिलावल को फटकारा
Rajasthan में टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग, जिंदा जल गए 3 लोग, 2 अंदर फंसे
तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके, 3 महिलाओं की मौत; नोएडा में बॉयलर फटने से 20 घायल
EPFO Recruitment Drive: ईपीएफओ ने किया 15वें रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
IPL Ank Talika 2025, Points Table: पंजाब और कोलकाता के बीच बारिश के कारण मैच रद्द, अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited