रामलीला मैदान पर 12 साल बाद फिर हुंकार भरेंगे केजरीवाल, केंद्र सरकार के खिलाफ कप‍िल सिब्‍बल का मिला साथ

AAP Maharally : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अ‍रविंद केजरीवाल आज 12 साल बाद फिर उसी स्‍थान पर महारैली करेंगे जहां से उन्‍होंने राजनीति में एंट्री ली थी। दरअसल, 12 साल पहले अन्‍ना हजारे के नेतृत्‍व में जनलोकपाल बिल के समर्थन में केजरीवाल ने आंदोलन में हिस्‍सा लिया था।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल और कपिल सिब्‍बल।

AAP Maharally : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अभी से भूमिका बनानी तैयार कर दी है। सभी विपक्षी किसी न किसी एजेंडे को केंद्र सरकार के विरुद्ध अपने ब्रह्मास्‍त्र के रूप में इस्‍तेमाल कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी आज मोदी सरकार के खिलाफ रामलीला मैदान में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। दरअसल, इस महारैली के माध्‍यम से अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरुद्ध विपक्ष को एकजुट करना चाह रही है। ऐसे में आप को साथ मिला है कांग्रेस के पूर्व वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्‍बल का। गौरतलब है कि, रामलीला मैदान वही स्‍थान है जहां से केजरीवाल ने 12 साल पहले अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी, जिसमें जनलोकपाल बिल को लाने की बात कही गई थी।

किस अध्‍यादेश के खिलाफ महारैली

उल्‍लेखनीय है कि, दिल्ली में प्रशासनिक अफसरों के स्‍थानांतरण और उनकी नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को एक आदेश जारी किया था, जिसमें विजिलेंस पर चुनी हुई सरकार का नियंत्रण दे दिया था। हालांकि इसके ठीक बाद केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को पलट दिया। इसी अध्‍यादेश से नाराज आम आदमी पार्टी ने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से यह महारैली की जा रही है। पार्टी का दावा है कि महारैली में भारी तादाद में दिल्ली की जनता शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएगी।

कपिल सिब्‍बल भी लेंगे हिस्‍सा

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि, उनकी महारैली में एक लाख से भी ज्‍यादा लोग शामिल हाकेंगे। वहीं, कांग्रेस के पूर्व नेता और वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्बल भी आप की महारैली में हिस्‍सा लेंगे। इस बात की पुष्टि आप ने ट्विटर पर की है। आप ने लिखा है कि, 'आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सांसद कपिल सिब्‍बल

End Of Feed