केजरीवाल ने 40 मिनट की डॉक्टर से बात, लेकिन इंसुलिन का जिक्र तक नहीं...इसी के लिए कोर्ट पहुंचे थे Delhi CM

Arvind Kejriwal Sugar Treatment: जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अनुरोध पर एम्स के डॉक्टर के साथ 40 मिनट की वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई थी। इस दौरान न तो केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया और न ही विशेषज्ञ द्वारा इसकी सिफारिश की गई।

अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal Sugar Treatment: तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। इसमें कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने एम्स के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान न तो इंसुलिन का मुद्दा उठाया और न ही विशेषज्ञ द्वारा इसकी सिफारिश की गई। जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अनुरोध पर 40 मिनट तक यह वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई थी।

सूत्रों ने कहा, एम्स के उपयुक्त वरिष्ठ विशेषज्ञों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से जेल में अरविंद केजरीवाल को परामर्श प्रदान किया। 40 मिनट की गहन चर्चा के बाद, केजरीवाल को आश्वासन दिया गया कि कोई गंभीर चिंता नहीं है। उन्हें निर्धारित दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई जिसकी नियमित रूप से मूल्यांकन और समीक्षा की जाएगी।

End Of Feed