पराली पर केजरीवाल का पुराना बयान वायरल, सिंधिया का तंज-'तो करिए ना, बातों में माहिर, काम में मंथर'

दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए केजरीवाल पंजाब एवं हरियाणा सरकारों पर सवाल उठाते और इस समस्या के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते रहे हैं लेकिन पंजाब में अपनी सरकार बनने के बाद उनके सुर बदले नजर आए। उन्होंने भगवंत मान सरकार का बचाव करते हुए कहा कि राज्य सरकार अगले साल तक पराली की समस्या का हल निकाल लेगी।

Delhi Pollution : दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि यह समस्या केवल यहां की नहीं है बल्कि देश के कई शहरों की आबोहवा खराब हो गई है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि इस समस्या पर रोक लगाने के लिए सभी को आगे आना होगा और मिलकर काम करना होगा। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की पराली के लिए हम जिम्मेदार हैं लेकिन अगले साल तक पराली की समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। दिल्ली के सीएम ने कहा कि गाली देने से हवा साफ नहीं होगी।

संबंधित खबरें

पहले पंजाब सरकार को घेरते थे केजरीवाल

संबंधित खबरें

दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए केजरीवाल पंजाब एवं हरियाणा सरकारों पर सवाल उठाते और इस समस्या के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते रहे हैं लेकिन पंजाब में अपनी सरकार बनने के बाद उनके सुर बदले नजर आए। उन्होंने भगवंत मान सरकार का बचाव करते हुए कहा कि राज्य सरकार अगले साल तक पराली की समस्या का हल निकाल लेगी। बता दें कि दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई अत्यंत खराब से खतरनाक स्थिति पर पहुंच गई है। राजधानी में धुंध एवं वायु प्रदूषण के लिए पंजाब में जलने वाली पराली को एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed