जूते की नोक पर इस्तीफा लेकर चलता हूं... शराब घोटाले में आरोपों के बीच पहली बार 'इस्तीफे' पर बोले केजरीवाल

Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने पहली बार इस्तीफे को लेकर सार्वजनिक रूप से बयान दिया। उन्होंने कहा, हमें सत्ता का लालच नहीं है। मैंने 49 दिन में इस्तीफा दे दिया था। मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी का लालच नहीं है। इस्तीफा मैं जूते की नोंक पर लेकर चलता हूं।

अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: शराब घोटाले में घिरी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पार्टी के कई बड़े नेता इस समय जेल में हैं और अब ईडीपार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की तैयारी कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल की गिरफ्तारी भी कर सकती है। ऐसे में चर्चा इस बात की है कि जेल जाने से पहले केजरीवाल इस्तीफा देंगे या नहीं?

इन अटकलों पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी से सत्ता छीनने के लिए फर्जी केस बनाकर उनके नेताओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जन्म में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में नहीं हरा सकते हैं।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed