Arvind Kejriwal: जेल से बाहर आते ही केजरीवाल का BJP पर प्रहार, बोले-अगर ये चुनाव जीत गए तो जेल में होंगे विपक्ष के सभी नेता
Arvind Kejriwal PC : दिल्ली आबाकारी मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मीडिया को संबोधित किया।
दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सीएम अरविंद केजरीवाल।
Arvind Kejriwal PC : दिल्ली आबाकारी मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मीडिया को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि 'मैं जेल से बाहर आऊंगा यह किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन मैं आज जेल से बाहर आ गया हूं। 50 दिनों के बाद आपसे मिलकर अच्छा लग रहा है। मैं आज सीएम भगवंत मान और अपने परिवार के साथ हनुमान मंदिर गया। बजरंग बली का आशीर्वाद हमारे साथ है। यह उन्हीं का आशीर्वाद है कि मैं आज आप लोगों के बीच हूं।'
केजरीवाल ने दावा किया कि 'अगर ये चुनाव जीत गए तो विपक्ष के सभी नेता जेल में होंगे। अभी ये केरल के सीएम के पीछे पड़े हैं। मुझसे हलफनामा लिखवा लो ये चुनाव जीत गए तो ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, पिनरई विजयन, एमके स्टालिन और उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। इन्होंने अपने नेताओं की राजनीति खत्म कर दी। अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर ये चुनाव जीत गए तो दो महीने के अंदर यूपी का सीएम बदल जाएगा।'
'अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'वन नेशन-वन लीडर के मिशन के तहत पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे की राजनीति खत्म कर दी। जिन्होंने उन्हें चुनाव जिताकर दिए। लिख कर ले लो अगर ये चुनाव जीत गए तो अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है।'
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने परिवार के साथ की हनुमान मंदिर में पूजा
केजरीवाल ने पूछा-बीजेपी का प्रधानमंत्री कौन होगा?
केजरीवाल ने कहा, 'ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। मोदी जी ने खुद रूल बनाया था कि जो भी 75 साल को होगा उसे रिटायर कर दिया जाएगा। मैं पूछना चाहता हूं कि बीजेपी का प्रधानमंत्री कौन होगा?'
यह भी पढ़ें- जानिए कितने अमीर हैं भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद
मैं देश भर में जाऊंगा-केजरीवाल
भाजपा पर हमला बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि 'जब-जब हमारे देश में किसी तानाशाह ने कब्जा करने की कोशिश की तो देश के लोगों ने उसे उखाड़ कर फेंक दिया। आज एक बार फिर एक तानाशाह लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। मैं इस तानाशाह के खिलाफ लड़ रहा हूं लेकिन मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता। इस तानाशाह से देश को बचाने के लिए मैं 140 करोड़ लोगों का साथ चाहता हूं। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिन दिया है। मैं देश भर में जाऊंगा। मेरे शरीर का हर एक कतरा इस देश के लिए है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited