Delhi CM Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान

Delhi CM Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता का आदेश नहीं होगा, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।

अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान।

Delhi CM Arvind Kejriwal Resign: शराब घोटाले में जमानत मिलने और जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। उन्होंने रविवार को इस्तीफे का ऐलान कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं और तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती।
केजरीवाल ने कहा, मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। केजरीवाल ने कहा, ये लोग पूछते हैं कि मैं जब जेल में था तो इस्तीफा क्यों नहीं दिया? मैंने इस्तीफा इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं देश के जनतंत्र को बचाना चाहता था।

मंच पर समर्थकों के सामने किया ऐलान

अरविंद केजरीवाल रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की। फरवरी में चुनाव हैं, अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो जमकर वोट देना मेरे पक्ष में। मेरी मांग है कि चुनाव तुरंत कराए जाएं। नवंबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराए जाएं। उन्होंने कहा, नए सीएम का चुनाव अगले 1-2 दिन में कर लिया जाएगा।
End Of Feed