'INDIA' की बैठक में AAP जाएगी या नहीं, केजरीवाल ने किया साफ, मुंबई में होना है जुटान

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि मुंबई में इस महीने के अंत में होने वाली 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) की बैठक में उनकी पार्टी शामिल होगी।

Arvind kejriwal

31 अगस्त को मुंबई में होनी है बैठक।

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि मुंबई में इस महीने के अंत में होने वाली 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) की बैठक में उनकी पार्टी शामिल होगी। दरअसल, केजरीवाल द्वारा छत्तीसगढ़ में चुनावी घोषणा किए जाने के बाद गठबंधन में उनके शामिल होने पर सवाल उठने लगे थे। मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि हम मुंबई जाएंगे और आपको अपनी रणनीति से अवगत कराएंगे।

AAP ने कहा-वह गठबंधन से अलग हो जाएगी

दरअसल, दिल्ली कांग्रेस के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें राजधानी की सभी सात सीटों के लिए चुनाव की तैयारी शुरू करने के लिए कहा है। इसके बाद से AAP और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस की ओर से तैयारी शुरू किए जाने की रिपोर्टों पर केजरीवाल की पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। AAP ने कहा कि वह 'INDIA' गठबंधन से अलग हो जाएगी। हालांकि, दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने सफाई दी कि पार्टी अध्यक्ष के साथ हुई मुलाकात में इस तरह की किसी भी बात पर चर्चा नहीं हुई।

उप निदेशक को निलंबित करने का आदेश दिया

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में एक नाबालिग से बार-बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोपी दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले में शाम पांच बजे तक मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। यहां एक कार्यक्रम से इतर केजरीवाल ने पत्रकारों से बात की और दिल्ली पुलिस से आरोपी अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार करने की अपील की। केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने मुख्य सचिव को जांच लंबित रहने तक अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है। मैंने शाम तक मुख्य सचिव से रिपोर्ट भी मांगी है।’आरोपी दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited