Kejriwal CBI Remand: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी घोटाले में 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा

delhi cm arvind kejriwal cbi remand: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने गिरफ्तार किया था उसके बाद उन्हें 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है।

केजरीवाल को शराब घोटाले में 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा

delhi cm arvind kejriwal cbi custody: दिल्ली के सीएम केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, 26 जून को दिल्ली की एक अदालत ने CBI को कथित आबकारी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की बुधवार को अनुमति दे दी थी। विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत के आदेश के बाद सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था अब उन्हें 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है।

सीबीआई ने हालांकि सीएंम केजरीवाल की पांच दिनों की कस्टडी मांगी थी पर ऐसा नहीं हुआ, वहीं बता दें कि इससे पहले कोर्ट में केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर दिए अपने कथित बयान का खंडन किया था।

रोजाना एक घंटे के लिए अपनी पत्नी और परिवार से भी मिल सकते हैं

बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल की कुछ मांग पर जज ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि उन्हें अपना चश्मा, घर का बना खाना, दवाइयां ले जाने की अनुमति दी गई है.. और वे रोजाना एक घंटे के लिए अपनी पत्नी और परिवार से भी मिल सकते हैं वहीं केजरीवाल ने जज से कहा कि मैं सोने से पहले गीता पड़ता हूं तो मुझको गीता पढ़ने की इजाजत दी जाए, राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को CBI हिरासत के दौरान गीता पढ़ने की इजाजत दी।

End Of Feed