ईडी के समन पर केजरीवाल का फिर वही जवाब, 'चुनाव से पहले हो रही मुझे गिरफ्तार करने की कवायद'

Arvind Kejriwal Slams ED: अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ईडी ने मुझे चार समन भेजे लेकिन ये सभी अवैध हैं, राजनीतिक साजिश के तहत नोटिस भेजे जा रहे हैं। समन तामील कराने की पूरी कवायद लोकसभा चुनाव से पहले मुझे गिरफ्तार करने के लिए है।

केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को बताया साजिश।

Delhi News Today: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भेजे गए चौथे समन पर प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने ईडी के समन को साजिश करार दिया है। उन्होंने ये आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है, जिससे वो चुनाव में प्रचार न कर सकें।

ED के समन को केजरीवाल ने बताया साजिश

सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ईडी ने मुझे चार समन भेजे लेकिन ये सभी अवैध हैं, राजनीतिक साजिश के तहत नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि समन तामील कराने की पूरी कवायद लोकसभा चुनाव से पहले मुझे गिरफ्तार करने के लिए है।

लोकसभा चुनाव से पहले समन मिलने पर सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'ED ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है, यह सभी नोटिस अवैध और अमान्य हैं। यह नोटिस एक राजनैतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं। यह जांच 2 साल से चल रही है, 2 साल में इन्हें कुछ नहीं मिला। लोकसभा चुनाव के 2 महीने पहले अचानक मुझे नोटिस भेजकर क्यों बुलाया जाता है? भाजपा ED को चला रही है, इनका मकसद है कि यह सब करके केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोको।'

End Of Feed