Arvind Kejriwal : तिहाड़ जेल में ऐसे गुजरी केजरीवाल की पहली रात, जानिए मिली कौन सी सुविधाएं
Arvind Kejriwal News: केजरीवाल के स्वास्थ्य खासकर उनके डायबिटीज को देखते हुए उन्हें घर का बना खाना खाने की इजाजत दी गई है। जेल सूत्रों ने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ को बताया कि केजरीवाल जिस कमरे में रहेंगे उसमें कोई दूसरा कैदी नहीं होगा।

15 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं अरविंद केजरीवाल।
Arvind Kejriwal : आबकारी नीति में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली रात तिहाड़ जेल में गुजरी। वह तिहाड़ के जेल नंबर दो में कैद हैं। सुरक्षा के लिहाज से यह तिहाड़ की यह सबसे सुरक्षित जेल है। तिहाड़ जेल की केजरीवाल की यह तीसरी यात्रा है। हालांकि, सीएम पद पर रहते हुए यह पहली बार जेल गए हैं। जेल में केजरीवाल के साथ आम कैदियों जैसा व्यवहार हो रहा है। उन्हें कोई खास सुविधा नहीं दी जा रही है। जेल मैनुएल के हिसाब से उन्हें खाने-पीने से लेकर सोने तक की सुविधाएं मिलेंगी। कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
घर का खाना खाने की इजाजत मिली
केजरीवाल के स्वास्थ्य खासकर उनके डायबिटीज को देखते हुए उन्हें घर का बना खाना खाने की इजाजत दी गई है। जेल सूत्रों ने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ को बताया कि केजरीवाल जिस कमरे में रहेंगे उसमें कोई दूसरा कैदी नहीं होगा। इस कमरे में उन्हें अपनी किताबें रखने के लिए एक टेबल और बैठने के लिए एक कुर्सी दी गई है। दिल्ली के सीएम ने किसी खास सुविधा की मांग नहीं की है और न ही किसी तरह की कोई शिकायत की है। जेल की तरफ से उन्हें सोने के लिए बिस्तर दिया गया था लेकिन उन्होंने अपने बिस्तर पर सोने का विकल्प चुना।
यह भी पढ़ें-केजरीवाल ने ये किताबें पहले पढ़ी होतीं तो इसकी नौबत नहीं आती
टेलीविजन भी देख सकेंगे दिल्ली के सीएम
जेल अधिकारियों ने केजरीवाल को अपने टेबल पर सूगर नापने वाला सेंसर, ग्लूकोमीटर, इसबगोल, ग्लूकोज और टॉफी रखते हुए देखा। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल सुबह तड़के उठ गए और सुबह 6.40 बजे उन्हें नाश्ता और चाय दिया गया। सुबह नाश्ता करने के बाद वह दोपहर में अपने सेल में लौटेंगे और तीन बजे तक उसमें रहेंगे। इसके अलावा केजरीवाल टेलीविजन भी देख सकेंगे। इस टीवी सेट से वह न्यूज, मनोरंजन, स्पोर्ट्स सहित 18 से 20 चैनल देख सकते हैं। केजरीवाल ने जिन तीन किताबों को पढ़ने की अनुमति मांगी है, उनमें भगवद्गीता, रामायण और नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई 'हाऊ प्राइमिनिटर्स डिसाइड' किताब शामिल है।
केजरीवाल को जेल नम्बर 2 में क्यों रखा गया है?
तिहाड़ की जेल नंबर 2 सजायाफ्ता कैदियों के लिए है. इस जेल में सजा पाए हुए कैदी रहते हैं। सजायाफ्ता कैदियों को कहीं लाने-ले जाने का मुद्दा नहीं रहता। वह अपने बैरेक में ही रहते हैं, इसलिए केजरीवाल की सुरक्षा के लिहाज से इस जेल को मुफीद माना गया।
यह भी पढ़ें- AAP का बयान-दिल्ली के सीएम बने रहेंगे केजरीवाल
24 घंटे सीसीटीवी से नजर
केजरीवाल की कोठरी में सीसीटीवी कैमरा लगा है और उन पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। जेल नियमावली के अनुसार, अन्य कैदियों की तरह उनकी कोठरी और वार्ड में एक टेलीविजन भी प्रदान किया गया है। तिहाड़ की जेल नंबर 2 में खाद्य उत्पादों और फर्नीचर की फैक्ट्रियां और विनिर्माण इकाइयां भी हैं। पिछले साल अक्टूबर में इसी मामले में गिरफ्तार किये गए आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को पहले जेल नंबर 2 में रखा गया था, लेकिन हाल ही में उन्हें जेल नंबर 5 में स्थानांतरित कर दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोगों से मिलती थी ज्योति, ISI की थी खास प्लानिंग, पुलिस ने किए कई खुलासे

कैसे S-400 ने पाक मिसाइलों को हवा में किया तबाह, भारत ने कहां-कहां किया हमला; Army ने सबूत दिखा दिया

हमास को बर्बाद करने तक नहीं रुकेगा इजराइल, गाजा में नए अभियान की शुरुआत

क्या 'पाक जासूस' ज्योति मल्होत्रा के ओडिशा के यूट्यूबर से भी थे संबंध, जांच में जुटी पुलिस

शुरू होने वाली है कैलाश मानसरोवर यात्रा, नाथुला रूट पर तैयारियां तेज, खुलेंगे विकास के नए रास्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited