एक और मामले में फंसे केजरीवाल, पटना से जारी हुआ समन, PM मोदी के खिलाफ किया था ट्वीट

अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद वकील रवि भूषण ने इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी उसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के बाद समन जारी करने का निर्देश दिया। अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।

अरविंद केजरीवाल को जारी हुआ पटना से समन (AAPkaArvind)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक और मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। उन्हें एक और मामले में अब पटना से समन जारी हुआ है। अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट कर उनको अनपढ़ कहे जाने मामले में पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने समन जारी किया है।

12 दिसंबर को होना है पेश

कोर्ट ने उन्हें 12 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया है। अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद वकील रवि भूषण ने इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी उसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के बाद समन जारी करने का निर्देश दिया। अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ IPC की धारा 332, 505 और 500 के तहत कार्रवाई हो रही है। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी भी शख्स के देश के प्रधानमंत्री को अनपढ़ कहने से उनके चाहने वाले आहत हुए हैं। ऐसा करके पीएम की छवि खराब करने कोशिश की गई है।

End Of Feed