कांग्रेस के साथ गठबंधन किया तो केजरीवाल को ED-CBI द्वारा गिरफ्तारी की धमकी, AAP नेता आतिशी का बड़ा दावा

Delhi News: आप नेता आतिशी की ओर से दावा किया गया है कि आप नेताओं को धमकी भरे मैसेज भेज गए हैं, जिसमें कहा गया है कि अगर आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो दो दिन के अंदर अरविंद केजरीवाल को ईडी व सीबीआई द्वारा नोटिस भेजकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अरिवंद केजरीवाल

Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी की ओर से बड़ा दावा किया गया है। उन्होंने कहा है कि आप नेताओं को धमकी भरे मैसेज भेज गए हैं, जिसमें कहा गया है कि अगर आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो दो दिन के अंदर अरविंद केजरीवाल को ईडी व सीबीआई द्वारा नोटिस भेजकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि कल शाम से आज दोपहर तक कई अलग-अलग लोगों के माध्यम से हमें यह मैसेज मिला है कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया तो शनिवार या सोमवार को उन्हें नोटिस भेजा जाएगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमें कहा गया है कि केजरीवाल को जेल से बाहर रने का एक ही तरीका है, वह है इंडिया गठबंधन को तोड़ देना और कांग्रेस को छोड़ देना।

धमकियों ने डरने वाले नहीं हैं केजरीवाल

आतिशी ने कहा, मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि यह लोकतंत्र है, जहां जनता का शासन होता है। जनता को वोट देकर किसी भी पार्टी को चुनने का अधिकार होता है। किन्हीं भी पार्टियों को अलायंस करने का अधिकार होता है। अगर आपको लगता है कि इस तरह की धमकियों से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को डरा सकते हो तो आप भूल कर रहे हो, अरिवंद केजरीवाल जेल की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने का आम आदमी पार्टी के एक-एक नेता और एक-एक विधायक को जेल में डाल दो तो हमारे कर्यकर्ता नए नेता के रूप में खड़े हो जाएंगे और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।

End Of Feed