दिल्ली में मिली हार के बाद पहली बार बाहर निकलेंगे केजरीवाल, विपश्यना पर जाएंगे पंजाब; जानें पूरा कार्यक्रम
Kejriwal Vipassana Course: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली चुनावी हार के करीब एक माह बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी से कहीं जाने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल मंगलवार से पंजाब में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में हिस्सा लेंगे। AAP सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल मंगलवार को विपश्यना सत्र के लिए होशियारपुर जाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो साभार: @ArvindKejriwal)
Kejriwal Vipassana Course: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली चुनावी हार के करीब एक माह बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी से कहीं जाने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल मंगलवार से पंजाब में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में हिस्सा लेंगे।
होशियारपुर जाएंगे केजरीवाल
AAP सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल मंगलवार को विपश्यना सत्र के लिए होशियारपुर जाएंगे और वहां पर 5 मार्च से लेकर 15 मार्च तक एक केंद्र में विपश्यना सत्र में शामिल होंगे। दिसंबर 2023 में केजरीवाल होशियारपुर के आनंदगढ़ में धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय शिविर में हिस्सा लिया था।
इससे पहले वह आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समन का सामना करने के लिए यहां आए थे। 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से मिली हार के बाद केजरीवाल ने खुद को पार्टी से जुड़ी गतिविधियों तक ही सीमित रखा है और सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश, फरीदाबाद से संदिग्ध गिरफ्तार; हैंड ग्रेनेड भी बरामद
22 सीटों पर सिमटी AAP
2015 से 2024 तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहने वाली आम आदमी पार्टी हाल के चुनाव में 70 में से महज 22 सीटें ही जीत पाई। भाजपा ने 48 सीटें जीतकर दिल्ली में चल रहा केजरीवाल का 'करिश्मा' समाप्त कर दिया। मनीष सिसोदिया, सौरव भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती समेत AAP के कई दिग्गज भी चुनाव हार गए।
संगठनात्मक बदलाव
हार के बाद पार्टी की दिल्ली इकाई संगठनात्मक बैठकें कर रही है। AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नेताओं को ही संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी। केजरीवाल का पंजाब दौरा ऐसे मौके पर हो रहा है जब कांग्रेस ने दावा किया कि AAP के कई विधायक उसके पाले में जाने को तैयार हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐसी अफवाहों का खंडन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Pak के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी का एक शख्स गिरफ्तार, लगातार ISI के संपर्क में था

Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दो मददगारों को दबोचा; हथियार और गोला-बारूद बरामद

आज की ताजा खबर: शोपियां में आतंकी ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, गोला-बारूद जब्त; कैलिफोर्निया में बम विस्फोट से मचा हड़कंप

YouTuber ज्योति मल्होत्रा 'पहलगाम आतंकी हमले' से पहले पाकिस्तान गई थीं, चीन का भी किया था दौरा

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को बर्बाद किया, चीन से उधार ली गई एयर डिफेंस सिस्टम काम नहीं आई, बोले अमित शाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited