अदालत में केजरीवाल की पेशी का वीडियो वायरल, सुनीता केजरीवाल सहित कई नेताओं के खिलाफ शिकायत कराई गई दर्ज

शिकायत में मामले में विस्तृत जांच और जानबूझकर अवहेलना करने के लिए सभी व्यक्तियों व राजनीतिक दलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Sunita kejriwal

सुनीता केजरीवाल

Arvind Kejriwal Video: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अदालत में पेशी के दौरान सुनवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली हाई कोर्ट के वकील वकील वैभव सिंह ने मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुनीता केजरीवाल के साथ तिमारपुर की पार्षद प्रमिला गुप्ता और राजस्थान कांग्रेस की उपाध्यक्ष विनीता जैन सहित राजनीतिक दल के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

उचित कार्रवाई करने की मांग

शिकायत में मामले में विस्तृत जांच और जानबूझकर अवहेलना करने के लिए सभी व्यक्तियों व राजनीतिक दलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि आप पार्टी के कई सदस्यों समेत अन्य ने जानबूझकर अदालत की कार्यवाही को बदनाम करने और हेरफेर करने के इरादे से अदालत की कार्यवाही की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया।

केजरीवाल ने क्या-क्या कहा था

28 मार्च को केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी जिसमें केजरीवाल ने अपना बयान दिया था। इसी बयान को बाद में वायरल किया गया। इस दौरान केजरीवाल ने ईडी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था। केजरीवाल ने कहा- दिल्ली आबकारी मामले में असली घोटाला ईडी की जांच के बाद हुआ है। इसका मकसद आप को क्रश करना था, एक ऐसा माहौल बनाना था कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचारी है।
केजरीवाल ने कहा, शरद रेड्डी को जमानत दो कारणों से मिली। पहला, शरद रेड्डी ने मेरे खिलाफ बयान दिया और शरद रेड्डी ने गिरफ्तार होने के बाद 55 करोड़ रुपये का चंदा भाजपा को दिया। गिरफ्तार होने के बाद शरद रेड्डी ने 55 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे और उसके बाद उसे जमानत मिल गई। इससे मनी ट्रेल साबित हो जाता है। इस पूरी जांच का मकसद आम आदमी पार्टी को क्रश करना था। ईडी ने मुझे गिरफ्तार किया है, ना तो किसी कोर्ट ने मुझे दोषी करार दिया है और ना ही मेरे ऊपर कोई मुकदमा चला है, ना ही मेरे ऊपर कोई आरोप तय हुआ है, ना ही मेरे ऊपर कोई आरोप लगे हैं। अभी तक सीबीआई 31,000 पेज कोर्ट में फाइल कर चुकी है और 294 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है। ईडी लगभग 162 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है और 25,000 पेज फाइल कर चुकी है। इन सारे गवाहों और कागजों को मिलाकर मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited