'BJP के सवालों से लाइव मीटिंग छोड़कर भागे केजरीवाल', अमित मालवीय ने ट्वीट किया वीडियो
AAP vs BJP: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बीजेपी ने केजरीवाल का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें केजरीवाल कुलजीत चहल के सवालों का जवाब देने की बजाय बैठक छोड़कर चले जाते हैं।
बैठक छोड़कर निकल गए केजरीवाल
- अचानक लाइव मीटिंग से निकले सीएम केजरीवाल
- BJP के सवालों का केजरीवाल ने नहीं दिया जवाब
- केजरीवाल निकले, वीडियो को लेकर अमित मालवीय ने किया ट्वीट
BJP vs AAP: दिल्ली में बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मीटिंग के बीच में ही उठ खड़े हुए और बिना एक शब्द कहे चले गए। इस मीटिंग में बीजेपी नेता सीएम केजरीवाल से दिल्ली सरकार की ओर से अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्कूलों के विकास के दावों पर सवाल कर रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो को राष्ट्रीय मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने शेयर किया है। बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो के रीट्वीट भी किया है।
कुलजीत चहल का ट्वीटकुलजीत चहल ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'NDMC काउन्सिल मीटिंग से क्यों भागे केजरीवाल। केजरीवाल पर RTI में हुए खुलासे से पता चला है कि केजरीवाल ने MLA फंड से अपनी नई दिल्ली विधानसभा के स्कूलों में कोई विकास नहीं किया। #NDMC शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के साथ कोई भी मीटिंग क्यों नहीं हुई।'
बीजेपी का आरोपआरटीआई के जवाबों के अनुसार, केजरीवाल मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद 2015 के बाद से एक भी स्कूल (एनडीएमसी) नहीं गए। यह भी कहा गया है कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के स्कूलों के छात्रों, अभिभावकों या शिक्षकों के साथ कभी कोई बातचीत नहीं की। इसके अलावा, बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने विधायक एलएडी फंड से अब तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में एनडीएमसी स्कूलों के विकास में योगदान नहीं दिया है।
बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार से जवाब मांगा गया था लेकिन स्टोरी फाइल होने तक साझा नहीं किया गया था। सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम, जो परिषद का हिस्सा भी हैं, अंतिम दो बैठकों को छोड़ कर भी पूरी बैठक में शामिल नहीं हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited