'BJP के सवालों से लाइव मीटिंग छोड़कर भागे केजरीवाल', अमित मालवीय ने ट्वीट किया वीडियो

AAP vs BJP: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बीजेपी ने केजरीवाल का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें केजरीवाल कुलजीत चहल के सवालों का जवाब देने की बजाय बैठक छोड़कर चले जाते हैं।

बैठक छोड़कर निकल गए केजरीवाल

मुख्य बातें
  • अचानक लाइव मीटिंग से निकले सीएम केजरीवाल
  • BJP के सवालों का केजरीवाल ने नहीं दिया जवाब
  • केजरीवाल निकले, वीडियो को लेकर अमित मालवीय ने किया ट्वीट

BJP vs AAP: दिल्ली में बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मीटिंग के बीच में ही उठ खड़े हुए और बिना एक शब्द कहे चले गए। इस मीटिंग में बीजेपी नेता सीएम केजरीवाल से दिल्ली सरकार की ओर से अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्कूलों के विकास के दावों पर सवाल कर रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो को राष्ट्रीय मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने शेयर किया है। बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो के रीट्वीट भी किया है।

कुलजीत चहल का ट्वीटकुलजीत चहल ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'NDMC काउन्सिल मीटिंग से क्यों भागे केजरीवाल। केजरीवाल पर RTI में हुए खुलासे से पता चला है कि केजरीवाल ने MLA फंड से अपनी नई दिल्ली विधानसभा के स्कूलों में कोई विकास नहीं किया। #NDMC शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के साथ कोई भी मीटिंग क्यों नहीं हुई।'

End Of Feed