'शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए...' जेल से आपके बेटे-भाई ने मैसेज भेजा है, जब पत्नी सुनीता ने पढ़ा अरविंद केजरीवाल का संदेश

Sunita Kejriwal Video message: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज पढ़कर सुनाया है। यह मैसेज अरविंद केजरीवाल की ओर से जेल से भेजा गया है। इस मैसेज को सुनीता केजरीवाल ने पढ़ते हुए कहा, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है।

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल

Sunita Kejriwal Video message: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने केजरीवाल को छह दिन की ईडी की हिरासत में भी भेज दिया है। इसको लेकर आप कार्यकर्ता केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज पढ़कर सुनाया है। यह मैसेज अरविंद केजरीवाल की ओर से जेल से भेजा गया है।

इस मैसेज को सुनीता केजरीवाल ने पढ़ते हुए कहा, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है।

मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है

सुनीता केजरीवाल ने मैसेज पढ़ते हुए आगे कहा, इस पृथ्वी पर मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है। आज तक बहुत संघर्ष किए, आगे भी बढ़े-बढ़े संघर्ष कए हैं। इसलिए ये गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। आप सभी से मुझे बहुत प्यार मिला है। पिछले जन्म में मैंने जरूरी बहु पुण्य किए होंगे, जो मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ। हमें मिलकर भारत को फिर से महान बनाना है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर वन देश बनाना है। देश के अंदर और बाहर ढेरों ऐसी शक्तियां हैं, जो भारत को कमजोर कर रही हैं। हमें सचेत रहकर इन शक्तियों को पहचानना है और हराना है। भारत में ही ढेरों ताकतें हैं, जो देशभक्त हैं और भारत को आगे बढ़ाना चाहती हैं। इन ताकतों के साथ जुड़ना है और इन्हें और मजबूत करना है।

End Of Feed