आज AAP नेताओं के साथ BJP मुख्यालय कूच करेंगे केजरीवाल, PM Modi को दी गिरफ्तारी की चुनौती
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जैसे आप नेताओं को जेल भेजने का खेल खेलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी बड़े नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ आज दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं। जिसे भी जेल में डालना हो, एक ही बार में डाल दीजिए।



Arvind Kejriwal News: स्वाति मालीवाल केस में निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ्तारी और 5 दिन की पुलिस हिरासत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आर-पार के मूड में आ गए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग खुद की गिरफ्तारी देने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल आज अपने सभी विधायकों व सांसदों के साथ बीजेपी मुख्यालय तक कूच करेंगे।अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पीएम मोदी को जिसे भी गिरफ्तार करना है कर ले।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने कल बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बयान जारी कर कहा था कि वह और अन्य आप नेता 19 मार्च को भाजपा मुख्यालय जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री मोदी जिसे चाहें उसे जेल भेज सकें। बिभव कुमार की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता में दावा किया कि भाजपा कह रही है कि वह हाल ही में ब्रिटेन से लौटे आप सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी जेल भेजेंगे। उन्होंने कहा कि उनके नेताओं को जेल भेजकर उनकी पार्टी को कुचला नहीं जा सकता।
जेल का खेल न खेलें पीएम मोदी
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जैसे आप नेताओं को जेल भेजने का खेल खेलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी बड़े नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ आज दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं। जिसे भी जेल में डालना हो, एक ही बार में डाल दीजिए। उन्होंने कहा, आप सोचते हैं कि आप आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर उसे कुचल देंगे, आम आदमी पार्टी ऐसे कुचलने वाली नहीं है। आप एक बार कोशिश करिये और देखिए। केजरीवाल ने कहा कि आप एक विचार है जिसके तार देश भर के लोगों से जुड़े हैं। आम आदमी पार्टी के जितने नेताओं को आप जेल में डालेंगे उससे 100 गुना ज्यादा नेता यह देश पैदा करेगा।
1 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आप की गलती यह थी कि दिल्ली में उसकी सरकार ने अच्छे स्कूल बनाए, मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए, मुफ्त इलाज मुहैया कराया और शहर में 24 घंटे मुफ्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की, जो भाजपा नहीं कर सकी। बता दें, कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें आम चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के एक दिन बाद दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
Bihar News: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र में चार इकाइयों का किया उद्घाटन
संभल के सांसद की फिर बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दिया नोटिस; जानें आखिर क्या है माजरा
आज की ताजा खबर 26 मार्च, 2025 Live: बिहार में पांच नक्सली गिरफ्तार, सोनू सूद की पत्नी और उनके दो रिश्तेदार सड़क हादसे में घायल; पढ़ें हर मुख्य समाचार सबसे पहले
BJP-AIADMK के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चा, पलानीस्वामी ने की शाह से मुलाकात
भारत-चीन के बीच बीजिंग में 33वीं बैठक, LAC सहित इन मुद्दों पर हुई बात; MEA का बयान आया सामने
रूस और यूक्रेन के बीच बन गई सहमति, अमेरिका ने बताई काला सागर से जुड़ी ये जरूरी बात; जानें युद्धविराम समझौते पर क्या है अपडेट
GT vs PBKS Highlights: 3 रन से शतक न पूरा करने वाले अय्यर ने दी पहली प्रतिक्रिया
वेट लॉस के लिए ब्लैक-टी या ग्रीन-टी कौन है बेहतर? जानें कैसे सेहत को नुकसान पहुंचाए बिना होगा वजन कम
Bihar News: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र में चार इकाइयों का किया उद्घाटन
RR vs KKR Pitch Report: राजस्थान और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited