तिहाड़ में हर सप्ताह दो-दो मंत्रियों से मुलाकात करेंगे केजरीवाल, लेंगे रिव्यू मीटिंग

Arvind Kejriwal: आप नेता संदीप पाठक ने बताया कि सीएम केजरीवाल अगले हफ्ते से दो-दो मंत्रियों को जेल में बुलाकर उनके विभागों की समीक्षा करेंगे कि काम ठीक से चल रहा है या नहीं। इसके साथ मंत्रियों को काम से संबंधित गाइडलाइंस और दिशानिर्देश समय-समय पर जारी करेंगे।

Arvind Kejriwal jail

अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर उठ रहे सवालों पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर विराम लगा दिया है। आप के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि सरकार तो जेल से चल रही है। उन्होंने कहा, अब अरविंद केजरीवाल जेल से ही विभागों की समीक्षा करेंगे और रिव्यू बैठक लेंगे।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने कहा- मेरी चिंता छोड़ो, ये बताओ पंजाब कैसा है? तिहाड़ से बाहर निकलने के बाद बोले भगवंत मान

संदीप पाठक ने बताया कि सीएम केजरीवाल अगले हफ्ते से दो-दो मंत्रियों को जेल में बुलाकर उनके विभागों की समीक्षा करेंगे कि काम ठीक से चल रहा है या नहीं। इसके साथ मंत्रियों को काम से संबंधित गाइडलाइंस और दिशानिर्देश समय-समय पर जारी करेंगे। मंत्रियों के साथ बैठक करने को लेकर जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी, उसके तहत ही ये सभी काम किए जाएंगे। उन्होने कहा, अगले हफ्ते से जब अरविंद केजरीवावल दो-दो मंत्रियों को बुलाएंगे और उनके विभागों की समीक्षा होगी तो जेल से प्रॉपर तरीके से सरकार चलेगी।

विधायकों को दोगनी मेहनत करने के निर्देश

संदीप पाठक ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने सभी विधायकों को जनता के बीच जाकर उनकी तकलीफ और असुविधा को दूर करने को कहा है। सीएम केजरीवाल ने संदेश दिया कि विधायक पहले जितने घंटे जनता से मिलते और मेहनत करते थे, अब सभी विधायकों को दोगुनी मेहनत करनी है। उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार ने माताओं और बहनों को हर महीने एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने की बात कही है, वो बजट में पास भी हो गया है। जब केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे तो इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी रफ्तार से दौड़ रही है। सभी राज्यों में चुनावी कैंपेन चल रहे हैं। पार्टी के सारे लोग उत्साह के साथ इस अभियान में जुटे हुए हैं। जो लोग 10 घंटा काम करते थे, अब 15 घंटा काम कर रहे हैं। 15 घंटा करने वाले 18 घंटा काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं, चुनाव प्रचार करने की नहीं मिली इजाजत, ED को नोटिस जारी

भगवंत मान ने की केजरीवाल से मुलाकात

बता दें, संदीप पाठक का यह बयान केजरीवाल से जेल में भगवंत मान की मुलाकात के बाद आया है। मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा, जो हार्डकोर क्रमिनल होते हैं, उनकी वाली सहूलियतें भी अरविंद केजरीवाल को नहीं दी जा रही हैं। आखिर उनका कसूर क्या है? उन्हें अस्पताल, स्कूल बना दिए, बिजली का बिल फ्री कर दिया, क्या ये उनका कसूर है? मान ने कहा, जेल के अंदर अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसा ट्रीट किया जा रह है जैसे कोई बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited