'गिरफ्तारी के बाद भी CM पद पर बने रहेंगे केजरीवाल', AAP की इस दलील में कितना है दम

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली सरकार में केजरीवाल के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाली मंत्री आतिशी ने कहा कि हम यह शुरू में ही बता दें कि यदि जरूरत पड़ी तो केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। कोई भी कानून उन्हें ऐसा करने से नहीं रोकता।

Arvind Kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार रात को गिरफ्तार हो गए। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने दो घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी के बाद तुरंत बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से बयान आया कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद पर बने रहेंगे, वह इस्तीफा नहीं देंगे। वह जेल से ही सरकार चलाएंगे। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार से बात की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह केजरीवाल के साथ खड़े हैं।

आतिशी ने कहा-जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल

दिल्ली सरकार में केजरीवाल के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाली मंत्री आतिशी ने कहा कि हम यह शुरू में ही बता दें कि यदि जरूरत पड़ी तो केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। कोई भी कानून उन्हें ऐसा करने से नहीं रोकता। उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया। हाल के समय में गिरफ्तार होने वाले केजरीवाल पहले मौजूदा सीएम हैं। उनके जेल जाने पर दिल्ली में संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है। चारा घोटाला में जब लालू यादव गिरफ्तार हुए थे तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बनाया।

गृह मंत्रालय स्थिति का आंकलन कर रहा-सूत्र

गत जनवरी में झारखंड की सीएम हेमंत सोरेन भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए। ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों की मानें तो केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद खड़े हुए संवैधानिक संकट का आंकलन कर रहा है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना कहै कि चूंकि केजरीवाल पब्लिक सर्वेंट हैं, ऐसे में केंद्र को उन्हें सीएम पद से हटाना या सस्पेंड करना पड़ सकता है। सरकारी कर्मचारियों के गिरफ्तार होने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना स्थापित मानक प्रक्रिया भी है। सूत्रों का कहना है कि सार्वजनिक सेवा से जुड़ा यदि कोई व्यक्ति गिरफ्तार होता है तो उसे तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना होता है।

गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली

बता दें कि आबकारी नीति घोटाला के मनीलॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने नौवा समन जारी किया था लेकिन वह पेश नहीं हुए। केजरीवाल को आशंका थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, इससे राहत पाने के लिए उन्होंने दो बार दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन दोनों बार उन्हें राहत नहीं मिली। इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी गुरुवार रात ही सुप्रीम कोर्ट पहुंची और इस पर तत्काल सुनवाई की मांग की। AAP की अपील पर सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने कहा कि इस पर अगले दिन यानी शुक्रवार सुबह सुनवाई होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited