केजरीवाल कब खाली करेंगे मुख्यमंत्री आवास, अब कहां रहेंगे? AAP ने बता दिया सबकुछ

When will Kejriwal vacate CM Residence: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को अरविंद केजरीवाल कब खाली करेंगे? ये सवाल सभी के जेहन में है, इस बीच आम आदमी पार्टी ने ये जानकारी साझा की है कि केजरीवाल एक से दो दिनों में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे। उनके लिए एक नया घर फाइनल हो गया है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस में ‘फ्लैगस्टाफ रोड’ पर स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास अगले एक दो दिनों में खाली कर देंगे क्योंकि उनके लिए नयी दिल्ली क्षेत्र में एक आवास तय हो गया है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहने के लिए आएंगे। आप ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री आवास के बाद अब कहां रहेंगे केजरीवाल?

पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि केजरीवाल अपने परिवार के साथ मंडी हाउस के पास फिरोज शाह रोड पर आप के राज्यसभा सांसदों को आवंटित दो सरकारी बंगलों में से एक में रहने के लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बंगले रविशंकर शुक्ला लेन स्थित आप मुख्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर हैं।

सरकारी आवास खाली कर देंगे अरविंद केजरीवाल

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले केजरीवाल ने कहा कि वह नवरात्रि के दौरान फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सरकारी आवास खाली कर देंगे। हिंदुओं का का यह त्योहार बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है। पार्टी ने एक बयान में कहा, 'केजरीवाल अगले एक - दो दिनों में मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास खाली कर देंगे, क्योंकि उनके और उनके परिवार के लिए एक आवास तय कर लिया गया है।'

End Of Feed