कैसी है अरविंद केजरीवाल की तबीयत? पंजाब के सीएम मान ने तिहाड़ जेल में की मुलाकात; बताई ये बड़ी बात
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सीएम केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने ये जानकारी साझा की कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। मान ने जेल में AAP संयोजन से मुलाकात करने के बाद क्या कहा, इस रिपोर्ट में पढ़िए।
पंजाब के सीएम ने बताया केजरीवाल के स्वास्थ्य का हाल।
Bhagwant Mann Met CM Kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार (30 अप्रैल, 2024) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल की तबीयत से जुड़ा अपडेट साझा किया। भगवंत मान ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने उन्हें लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के प्रत्याशियों के लिए सक्रियता से प्रचार करने को कहा है।
पंजाब के सीएम ने बताया केजरीवाल के स्वास्थ्य का हाल
भगवंत मान ने पत्रकारों से यह भी कहा कि केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक है और वह इंसुलिन ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से उनकी चिंता न करने और चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने को कहा है।
पंजाब में गेहूं की उपज से जुड़ी जानकारी हासिल की
तिहाड़ जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "उनका स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें इंसुलिन भी मिल रहा है। उन्होंने मुझसे पंजाब में गेहूं की उपज और राज्य में बिजली-बिजली आपूर्ति की स्थिति के बारे में पूछा।"
केजरीवाल को जेल में क्या सुनकर हुई खुशी?
पंजाब के सीएम ने बताया कि "उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि पंजाब सरकार के स्कूलों के 158 छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेरी हाल की गुजरात यात्रा के बारे में, मैंने उन्हें बताया कि वहां अरविंद केजरीवाल ने जो संदेश दिया था, वह हैरान कर देने वाला था संविधान बचाओ। हमारे सभी नेता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।"
यह पिछले एक पखवाड़े में केजरीवाल के साथ जेल में मान की दूसरी मुलाकात है। केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में एक अप्रैल से न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited