होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शाहरुख से थी 25 करोड़ वसूलने की तैयारी! आर्यन खान ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े पर बड़ा खुलासा, केपी गोसावी का था 'खेल'

सीबीआई ने 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े, एनसीबी के अधीक्षक वीवी सिंह और आर्यन खान ड्रग्स मामले में तत्कालीन जांच अधिकारी आशीष रंजन को केपी गोसावी और उनके सहयोगी डिसूजा के साथ मामले में आरोपी बनाया है। सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि समीर वानखेड़े ने केपी गोसावी और प्रभाकर सेल को आरोपी के खिलाफ कार्यवाही में स्वतंत्र गवाह के रूप में लेने का निर्देश दिया था।

aryan khan drugs casearyan khan drugs casearyan khan drugs case

समीर वानखेड़े को लेकर CBI की एफआईआर में हुआ बड़ा खुलासा (फोटो- PTI&BCCL)

समीर वानखेड़े, एनसीबी के पूर्व अधिकारी, जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर खूब सुर्खियां बटोरी थी, दिन रात खबरों में छाए थे, लेकिन अब जो कहानी निकलकर सामने आ रही है, उससे समीन वानखेड़े की असलियत सामने आती जा रही है। दरअसल आर्यन खान का केस, शाहरुख खान से 25 करोड़ वसूलने के लिए था। इसमें समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई एफआईआर दर्ज कर चुकी है और छापे भी मार चुकी है।

केपी गोसावी का 'खेल'

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया है। इस एफआईआर के अनुसार अभिनेता शाहरुख खान के परिवार को धमकी दी गई थी कि उनके बेटे आर्यन को नशीले पदार्थों के मामले में फंसाया जाएगा, अगर वो आर्यन को बचाना चाहते हैं तो 25 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे। स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी, जिसकी आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल हुई थी, ने कथित तौर पर एनसीबी के तत्कालीन जोनल निदेशक समीर वानखेड़े की ओर से शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की थी। गोसावी को सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक के रूप में नामित किया गया है।

कौन कौन हैं आरोपी

सीबीआई ने 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े, एनसीबी के अधीक्षक वीवी सिंह और आर्यन खान ड्रग्स मामले में तत्कालीन जांच अधिकारी आशीष रंजन को केपी गोसावी और उनके सहयोगी डिसूजा के साथ मामले में आरोपी बनाया है। सीबीआई के मुताबिक, वानखेड़े और अन्य ने आर्यन खान को ड्रग भंडाफोड़ मामले में फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

End Of Feed