Reservation पर RSS चीफ का बड़ा बयानः बोले- समाज में जब तक है भेदभाव, तब तक जारी रहे आरक्षण

RSS Chief Mohan Bhagwat on Reservation: सर संघचालक ने आगे बताया कि यह केवल वित्तीय या राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने के लिए नहीं, बल्कि सम्मान देने के लिए भी है।

RSS Chief Mohan Bhagwat on Reservation: आरक्षण के मसले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखिया मोहन भागवत ने कहा है कि समाज में जब तक भेदभाव है, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक प्रोग्राम के दौरान बताया कि भेदभाव भले ही नजर नहीं आए, पर यह समाज में फैला हुआ है।

बकौल भागवत, ‘‘सामाजिक व्यवस्था में हमने अपने बंधुओं को पीछे छोड़ दिया। हमने उनकी देखभाल नहीं की और यह 2000 सालों तक चला। हम जब तक उन्हें समानता नहीं दे देते हैं तब तक कुछ खास उपचार तो होने ही चाहिए और आरक्षण उनमें एक है। ऐसे में आरक्षण तबतक जारी रहना चाहिए जबतक ऐसा भेदभाव बना हुआ है। संविधान में प्रदत्त आरक्षण का हम संघ वाले पूरा समर्थन करते हैं।’’

सर संघचालक ने आगे बताया कि यह केवल वित्तीय या राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने के लिए नहीं, बल्कि सम्मान देने के लिए भी है। उन्होंने कहा कि भेदभाव झेलने वाले समाज के कुछ वर्गों ने 2000 सालों तक यदि परेशानियां उठायी हैं तो ‘‘क्यों न हम (जिन्होंने भेदभाव नहीं झेली है) और 200 साल कुछ दिक्कतें उठा सकते हैं?’’

End Of Feed