जब तक रामलीला होती रहेगी तब तक सनातन धर्म को कोई खत्म नहीं कर सकता, 'INDIA' गठबंधन पर भड़कीं बांसुरी स्वराज

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वाराज की बेटी और दिल्ली बीजेपी सचिव बांसुरी स्वराज ने INDIA गठबंधन जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब जब तक माता-पिता अपने बच्चों को राम लीला कार्यक्रमों में लाते रहेंगे तब तक सनातन को कोई खत्म नहीं कर सकता।

Bansuri Swaraj, Sanatan Dharma, India Alliance

बीजेपी नेता सुषमा स्वराज

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वाराज की बेटी और दिल्ली बीजेपी सचिव बांसुरी स्वराज ने INDIA गठबंधन के विपक्षी सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी सनातन को खत्म नहीं कर सकता। विपक्ष 'सनातन' को उखाड़ने की बात करता है। इसका वर्णन करने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है, और कभी-कभी 'सनातन' की तुलना बीमारियों से करता है। लेकिन जब तक माता-पिता अपने बच्चों को राम लीला कार्यक्रमों में लाते रहेंगे और उनमें सनातन मूल्यों को स्थापित करते रहेंगे। कोई भी सनातन को खत्म नहीं कर सकता। बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने दिल्ली में एक 'राम लीला' कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एएनआई से ये बात कही।

इससे पहले तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए सनातन को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था, जिस पर कई बीजेपी नेताओं ने आलोचना की थी और बाद में उनसे माफी की मांग की थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनका लक्ष्य सनातन को मिटाना है। डीएमके इंडिया गठबंधन में एक भागीदार है। जो 2024 में आम चुनाव बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है।

इस बीच जैसे ही नवरात्रि उत्सव शुरू हुआ है, लोग बड़े उत्साह के साथ त्योहार मना रहे हैं। दशहरा या विजयादशमी 24 अक्टूबर को नवरात्रि के समापन के साथ मनाई जाएगी। भारत में नवरात्रि कई तरीकों से मनाई जाती है। राम लीला एक उत्सव जिसमें रामायण के दृश्यों का प्रदर्शन किया जाता है। देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जाता है। विजयादशमी पर राजा रावण के पुतले का दहन कहानी के समापन का प्रतीक है। इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां दिल्ली में एक 'राम लीला' कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि 'रामलीला' के आयोजन भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का एक बेहतरीन जरिया हैं। गडकरी ने कहा कि यह आयोजन भगवान राम के आदर्शों को जनता तक पहुंचाने का एक अच्छा तरीका है। शारदीय नवरात्रि का 9 दिनों तक चलने वाला त्योहार मां दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा करने के लिए है, जिन्हें नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है। संस्कृत में नवरात्रि का अर्थ है 'नौ रातें'। हिंदू पूरे वर्ष में कुल चार नवरात्रि मनाते हैं। आश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी से लेकर प्रतिपदा तक शारदीय नवरात्रि मनाई जाती है। हालांकि इसे पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग परंपराएं प्रचलित हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited