'हमने तो बड़े प्यार से पाला था, असद के सुपुर्द-ए- खाक में उसकी मां का ना होना मजबूरी'
Asad Ahmed Funeral: अतीके बेटे असद को शनिवार को सुपुर्द-ए- खाक कर दिया गया। असद के एनकाउंटर के बाद उसके नाना ने कहा कि बड़े प्यार से पाला था। लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था।
झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था असद
- कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद सुपुर्द-ए-खाक
- अतीक को नहीं मिली इजाजत
- असद के नाना-मौसा ने किया अंतिम क्रियाकर्म
असद के बारे में कहा जाता है कि वो पढ़ने लिखने में तेज था। वो विदेश जाकर बैरिस्टर बनना चाहता था। लेकिन अतीक अहमद के पास्ट रिकॉर्ड को देखते हुए उसे वीजा नहीं मिला। इस तरह के हालात में धीरे धीरे वो रंगबाजी की दिशा में आगे बढ़ निकला।
असद को ऐसे दफनाया गया
बाद के दिनों में वो अपनी मां के साथ रैलियों में आने लगा, भाषण भी करता था। एक भाषण के दौरान उसने कहा था कि पिछले 21 सालों से उसका परिवार जुल्म का सामना करता रहा है।इलाके के लोग कहते हैं कि एक बार असद के हाथों में माउजर थी। अतीक ने देखा और कहा कि वाह तुम शेर के बेटे हो। गोलियां इतनी तेजी से चलाओ की दिल खुश हो जाए। ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited