एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले पैठ बनाने की कोशिश में AIMIM, जगह-जगह करा रही बिरयानी पार्टी

Biryani Parties: एआईएमआईएम के नेता और नरेला सीट से दावेदार पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा कि लोग दावत में जा रहे हैं और अतिथि देवो भव के तहत स्वादिष्ट बिरयानी का स्वाद ले रहे हैं। निजामी ने दावा किया कि अकेले भोपाल की नरेला विधानसभा में जहां 40 फीसदी लोग मुस्लिम समुदाय के हैं, वहां करीब 25 हजार लोग पार्टी में शामिल हुए हैं।

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी। (File Photo)

मुख्य बातें
  1. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पैठ बनाने की कोशिश में AIMIM
  2. वोटर्स को लुभाने के लिए AIMIM ने शुरू किया अनोखा अभियान
  3. AIMIM राज्य में जगह-जगह करा रही बिरयानी पार्टी
Biryani Parties: मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने मतदाताओं को लुभाने के लिए एक अनूठा अभियान शुरू किया है। दरअसल लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी मध्य प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और भोपाल में पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए राज्य में बिरयानी पार्टी का आयोजन कर रही है।

विधानसभा चुनाव से पहले पैठ बनाने की कोशिश में AIMIM
एआईएमआईएम के नेता और नरेला सीट से दावेदार पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा कि लोग दावत में जा रहे हैं और अतिथि देवो भव के तहत स्वादिष्ट बिरयानी का स्वाद ले रहे हैं। निजामी ने दावा किया कि अकेले भोपाल की नरेला विधानसभा में जहां 40 फीसदी लोग मुस्लिम समुदाय के हैं, वहां करीब 25 हजार लोग पार्टी में शामिल हुए हैं।
End Of Feed