अमेरिका में मुस्लिमों पर दिए बयान को लेकर बुरे फंसे Rahul Gandhi, ओवैसी ने अपने जवाब से बोलती बंद कर दी
Asaduddin Owaisi on Congress : अमेरिका में राहुल गांधी के उस बयान पर ओवैसी भड़क गए जिसमें उन्होंने कहा था मुसलमान, ईसाई, दलित और आदिवासी यह महसूस कर रहे हैं कि 'उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।' ओवैसी ने कहा' 'यह अनुचित है।
राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी।
Asaduddin Owaisi on Congress : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। कल वहां पर भाषण के दौरान मुसलमानों पर दिए गए एक बयान पर वे घिर गए। दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर फटकार लगाई है। ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए भाषण की आलोचना की। उन्होंने 1980 में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की कथित घटनाओं की याद दिलाई और बताया कि उस समय केंद्र और उत्तर प्रदेश दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी। बता दें कि 1984 में हुए सिख दंगों को लेकर कल राहुल गांधी को खालिस्तान समर्थकों की नारेबाजी का सामना भी करना पड़ा था।
ओवैसी का दावा- 'मुस्लिमों को बर्बाद कर दिया'
असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को हैदराबाद में बोल रहे थे। यहां पर उन्होंने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर सवाल उठाए और उनके द्वारा मुसलमानों पर दिए गए बयान की आलोचना की। ओवैसी ने दावा करते हुए कहा कि, 'राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता ने देश में मुस्लिमों को बर्बाद कर दिया। इसका इस्तेमाल संसद और विधानसभाओं में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व खत्म करने के लिए किया गया।'
किस बयान पर हमलावर हुए ओवैसी
अमेरिका में राहुल गांधी के उस बयान पर ओवैसी भड़क गए जिसमें उन्होंने कहा था मुसलमान, ईसाई, दलित और आदिवासी यह महसूस कर रहे हैं कि 'उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।' ओवैसी ने कहा' 'यह अनुचित है। आप से भारतीय मुस्लिमों पर सवाल पूछा गया था, लेकिन आपने कहा कि 1980 के दशक में दलितों और सिखों के साथ भी ऐसा ही हुआ था।' ओवैसी ने कहा, 'आप को बताना चाहिए था कि मुस्लिमों के साथ क्या हो रहा है। उन्हें अशोक गहलोत को सिखाना चाहिए। राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए था कि फरवरी में राजस्थान में जुनैद और नासिर को कैसे मारा गया।' इसके अलावा ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए ये भी कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने दिसंबर, 2021 में ‘धर्म संसद’ को की थी, जहां महात्मा गांधी के बारे में गलत बातें कही गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited