'तू क्या है फिर? जिन्न है?', ओवैसी ने उड़ाया राहुल के खुद को मार देने वाले बयान का मजाक [Video]

Asaduddin Owaisi on Rahul Gandhi: AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान का मजाक उड़ाते हुए उन पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा है कि अगर राहुल गांधी ने खुद को मार लिया है तो क्या वह जिन्न हैं जो घूम रहे हैं।

Owaisi mocks Rahul Gandhi

ओवैसी ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Asaduddin Owaisi on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं। राहुल गांधी की यात्रा फिलहाल पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में पहुंच चुकी है और यहां से होते हुए हुए कश्मीर में प्रवेश करेगी। राहुल अपनी इस यात्रा के दौरान लगातार मीडिया से भी बात कर रहे हैं और सवालों का जवाब दे रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने हरियाणा (Haryana) में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि उन्होंने ‘राहुल गांधी को मार डाला और उन्हें अपनी छवि की परवाह नहीं है।’ राहुल के इस बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल पर निशाना साधा है।

क्या बोले ओवैसीओवैसी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'अब ये कांग्रेस के नेता जो 50 साल के हो गए हैं और अब बोल रहे हैं मुझे सर्दी से डर नहीं लगता है। 50 साल में कोई बोलता है कि मैं सर्दी को मार दिया...अपना नाम लेकर बोले मैं उसको मार दिया...मैं वो है ही नहीं.. फिर तू क्या है जिन्न है।' ओवैसी यहीं नहीं रूके उन्होंने यह भी कहा कि राहुल देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना तो नहीं देख रहे है।

क्या कहा था राहुल नेकुछ दिन पहले जब राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा में उनकी छवि में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, 'राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं। मैंने उसे बहुत पहले मार दिया था। जिस व्यक्ति को आप अभी देख रहे हैं, वह राहुल गांधी नहीं है। उन्होंने ये भी कहा था कि उनका ये बयान वही समझ सकता है जिसने हिंदु धर्म का अध्ययन किया हो।' आपको बता दें कि 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ खत्म होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited