'तू क्या है फिर? जिन्न है?', ओवैसी ने उड़ाया राहुल के खुद को मार देने वाले बयान का मजाक [Video]

Asaduddin Owaisi on Rahul Gandhi: AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान का मजाक उड़ाते हुए उन पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा है कि अगर राहुल गांधी ने खुद को मार लिया है तो क्या वह जिन्न हैं जो घूम रहे हैं।

ओवैसी ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक

Asaduddin Owaisi on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं। राहुल गांधी की यात्रा फिलहाल पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में पहुंच चुकी है और यहां से होते हुए हुए कश्मीर में प्रवेश करेगी। राहुल अपनी इस यात्रा के दौरान लगातार मीडिया से भी बात कर रहे हैं और सवालों का जवाब दे रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने हरियाणा (Haryana) में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि उन्होंने ‘राहुल गांधी को मार डाला और उन्हें अपनी छवि की परवाह नहीं है।’ राहुल के इस बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल पर निशाना साधा है।

क्या बोले ओवैसीओवैसी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'अब ये कांग्रेस के नेता जो 50 साल के हो गए हैं और अब बोल रहे हैं मुझे सर्दी से डर नहीं लगता है। 50 साल में कोई बोलता है कि मैं सर्दी को मार दिया...अपना नाम लेकर बोले मैं उसको मार दिया...मैं वो है ही नहीं.. फिर तू क्या है जिन्न है।' ओवैसी यहीं नहीं रूके उन्होंने यह भी कहा कि राहुल देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना तो नहीं देख रहे है।

End Of Feed