'सड़क पर नमाज पढ़ी तो क्‍या कयामत आ गई...' Asaduddin Owaisi ने यूपी के इस मामले पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

Asaduddin Owaisi News : कौशांबी की ओर जा रही बस में बैठे कुछ यात्रियों ने ड्राइवर और कंडक्‍टर से नमाज के लिए बस को रोकने की बात कही तो वे राजी हो गए। इस मामले पर दोनों को सस्‍पेंड कर दिया है और ओवैसी ने कटाक्ष किया है।

​Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi News, Asaduddin Owaisi Controversy

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी।

Asaduddin Owaisi News : यूपी के बरेली से कौशांबी जा रही बस को रोककर नमाज पढ़ने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान ने इस मुद्दे को लेकर आग में घी डालने का काम किया है। दरअसल, कुछ ही पहले बरेली डिपो से एक सरकारी रवाना हुई थी। एसी बस में बैठे यात्रियों ने नमाज पढ़ने देने के लिए बस रुकवाई तो ड्राइवर और स‍ंविदा कंडक्‍टर राजी हो गए। इस पर दोनों को ही नौकरी से हटा दिया गया है। अब ओवैसी ने मामले पर कड़ी प्रतिक्रया दी और विवादित बात कह डाली। उन्‍होंने अपनी विवादित प्रतिक्रिया का वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।

'नमाज पढ़े तो क्या कयामत आ गई'

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा के दौरान कहा है कि, 'उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल्‍ली बस जा रही है.. बस रास्ते में रुकी तो किसी मुसलमान ने कहा कि भाई तीन मिनट रुक जाओ हम नमाज पढ़ लेते हैं। तीन मिनट सिर्फ दो मुसलमान नमाज पढ़े थे तो कृष्णपाल सिंह ड्राइवर और मोहित यादव, जो कांट्रैक्‍ट एम्‍प्‍लॉय है दोनों को सस्‍पेंड कर दिया। अगर नमाज पढ़े तो क्या कयामत आ गई? अगर नमाज पढ़ना गुनाह है तो पूरे गर्वमेंट दफ्तरों में किसी के धार्मिक निशान नहीं होने चाहिए। कोई कलेक्टर के ऑफिस का उद्धाटन हो.. सचिवालय हो, कोई भी मजहबी त्यौहार नहीं होना चाहिए। दो मिनट के लिए बस रुकी तो आपने बस के ड्राइवर को सस्पेंड और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी कंडक्टर मोहित यादव को सस्‍पेंड कर दिया। आप सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की बात करते हैं।' इसके साथ ही उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा कि, 'अगर नमाज़ पढ़ना गुनाह है तो किसी भी सरकारी ऑफिस में कोई भी धार्मिक निशान नहीं होना चाहिए।'

ये था पूरा मामला

तीन जून की शाम सात बजे यूपी के बरेली डिपो से एक सरकारी एसी बस कौशांबी की ओर जा रही थी। यहां पर बस स्‍टैंड से कुछ यात्री बैठे। इसके बाद जब बस आगे बढ़ी तो कुछ यात्रियों ने कांट्रैक्‍ट पर काम कर रहे कंडक्टर से कहा कि उन्‍हें नमाज पढ़नी है तो थोड़ी देर रुक जाएं। इस पर ड्राइवर भी राजी हो गया और दोनों ने बस रोक दी। इसके बाद अन्‍य यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके अलावा उन्‍होंने वही वीडियो रोडवेज के अधिकारियों को भेजा। जानकारी पर आरएम दीपक चौधरी ने कार्रवाई के निर्देश दे दिए और विभाग ने ड्राइवर को निलंबित कर दिया और संविदाकर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited