'वो दिन दूर नहीं जब संसद में किसी मुसलमान की होगी मॉब लिंचिंग...' बिधूड़ी के बिगड़े बोल पर भड़के औवैसी

Asaduddin Owaisi: ओवैसी ने कहा, हम देखते हैं कि संसद में भाजपा का एक सांसद एक मुसलमान सांसद को गाली देता है। लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था, बोल रहे हैं ज़ुबान खराब थी। यह तो आवाम का नुमांइदा है जिसे तुमने वोट दिया। वह दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी।

असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में इस्तेमाल किए गए अपशब्दों का मामला बढ़ता जा रहा है। अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रमेश बिधूड़ी और भाजपा पर करार हमला बोला है। हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, वह दिन दूर नहीं है कि जब देश की संसद में मुसलमान की मॉब लिंचिंग की जाएगी।

ओवैसी ने कहा, हम देखते हैं कि संसद में भाजपा का एक सांसद एक मुसलमान सांसद को गाली देता है। लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था, बोल रहे हैं ज़ुबान खराब थी। यह तो आवाम का नुमांइदा है जिसे तुमने वोट दिया। वह दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी। उन्होंने भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कहां गया आपका सबका साथ, सबका विकास?

मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं सपा और कांग्रेस

असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान कहा, भाजपा के नेता कहते हैं कि हमारे दो सांसदों ने महिला आरक्षण बिल के खिलाफ वोट किया। 450 सांसदों ने बिल के पक्ष में वोट किया और केवल 2 ने बिल के खिलाफ वोट किया। जब सभी ने कहा कि 450 सांसद मेरे खिलाफ हैं, तो मैंने पूरे देश को बताया कि कांग्रेस और बीजेपी एक साथ हैं, समाजवादी (पार्टी) और कांग्रेस भी एक साथ हैं। मैं अकेले पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहा हूं और आप सब एक साथ हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैं खड़ा हुआ और कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं।

End Of Feed