India vs Pakistan:'ये कैसी मोहब्बत? ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे हो?' ओवैसी ने कसा तंज

ओवैसी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान सवाल किया कि भारत ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेलता है, जब वह अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं भेजने का फैसला करता है? आवैसी ने कहा, अब आप कल पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? नहीं खेलना था न।

भारत पाकिस्तान मैच से पहले ओवैसी ने कसा बीसीसीआई पर तंज

India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच T20 विश्व कप में रविवार को हाईवोल्टेज मैच होना है। लेकिन इस मैच से पहले BCCI महासचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक ऐसा बयान दिया जिससे बवाल मचा हुआ है। शाह ने कहा था कि 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस बयान पर अब AIMIM के मुखिया और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है।

संबंधित खबरें

ओवैसी का बयानहैदराबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'जितना पाकिस्तान का नाम ये लेते हैं, उतना हमने जिंदगी में नहीं लिया। मालूम ही नहीं है हमें। कल क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हो आप पाकिस्तान के साथ? नहीं हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे लेकिन आस्ट्रेलिया में खेलेंगे। ये क्या मोहब्बत होती है, मत खेलो पाकिस्तान से, नहीं खेलोगे तो क्या हो जाएगा। 1-2 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा, मत खेलो आप। नुकसान भारत से बढ़कर है क्या? अब वो मैच कौन जीतता है ये नहीं मालूम, क्रिकेट मैच है भाई हमको क्या करना। हम भी चाह रहे हैं कि कल भारत मैच जीते, हम भी चाह रहे हैं कि कल शमी और हमारा बच्चा सिराज कुचल दे पाकिस्तान को...'

संबंधित खबरें

बीसीसीआई अध्यक्ष का बयानआपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नये अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने गुरूवार को कहा कि टीम 2023 एशिया कप के लिये पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इस पर बोर्ड फैसला नहीं कर सकता क्योंकि इस तरह के निर्णय करने के लिये वह सरकार पर निर्भर है। कनार्टक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बिन्नी ने कहा कि बीसीसीआई ने अगले साल पाकिस्तान की यात्रा करने के लिये अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है लेकिन अंतत: इस मामले पर फैसला केंद्र सरकार को ही करना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed