ये सब एक ही लैला के दीवाने हैं, द केरला स्टोरी का जिक्र कर ओवैसी ने राहुल, ममता पर कसा तंज
The Kerala Story Controversy:द केरला स्टोरी फिल्म पर सियासत जारी है, कुछ राजनीतिक दलों ने पूरी फिल्म को बकवास बताया तो बीजेपी का कहना है कि हकीकत बयां की गई है। इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशाना साधा है।
द केरला स्टोरी विवाद में असदुद्दीन ओवैसी भी कूदे
ओवैसी ने ट्वीट किया, "ये सब एक ही 'लैला' के दीवाने हैं। केरल में आईएसआईएस में शामिल होने वाली मुस्लिम महिलाओं की संख्या पर अपने दावों के कारण विवादास्पद बनी फिल्म को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में कर-मुक्त घोषित कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।विवादित पोस्टर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद सामने आया था। चार नेताओं को फिल्म का विरोध करने वाले किसी व्यक्ति से बात करते हुए दिखाया गया था। राहुल गांधी को यह कहते हुए दिखाया गया, "हां सर, मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं। बता दें कि इस फिल्म को बैन किए जाने के फैसले की ना सिर्फ शबाना आजमी ने आलोचना की बल्कि अनुराग कश्यप ने भी आलोचना की। दोनों लोगों ने कहा कि आप किसी अभिव्यक्ति को क्यों रोक सकते हैं। अगर कोई फिल्म तथ्यों के आधार पर बनाई गई है तो उस पर बैन लगाने का कोई अर्थ नहीं रह जाता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited