Dhakad Exclusive: असदुद्दीन ओवैसी परेशान.. किसके साथ मुसलमान ?, उनका मुस्लिम कार्ड फ्लॉप!-VIDEO

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुधवार को लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि भारत में कोई भी महीना मुसलमानों की जान को खतरे में डाले बिना नहीं जाता है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए, ओवैसी ने देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति और सीमा पर चीन से तनातनी सहित कई मोर्चों पर BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया। ओवैसी ने आगे पूछा कि क्या मोदी सरकार तरबूजों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी क्योंकि वे हरे रंग के होते हैं।

इस बयान का चुनावी कनेक्शन क्या है...अब ये समझिए-

लोकसभा की 92 सीट ऐसे ही जहां 20 प्रतिशत मुस्लिम वोट बैंक है

लोकसभा में 24 ऐसी सीटें हैं जहां मुस्लिम आबादी 31-40 प्रतिशत है

लोकसभा की 11 सीटों पर मुसलमान 41- 50 प्रतिशत है

लोकसभा की 16 सीटों पर मुस्लिम आबादी 50% से ज्यादा है

दरअसल पसमांदा वो मुसलमान है...जो गरीब है...पिछड़े हैं....अपने हुनर से छोटा-मोटे कामधंधे करके अपना गुजर बसर करते हैं....हिंदुस्तान में पसमांदा मुसलमान..कुल मुस्लिम आबादी का 80 फीसदी से ज्यादा है...और मोदी सरकार की योजनाओं का सीधे फायदा इन्हें मिल रहा है....

मुसलमानों के लिए 'मोदी प्लान'-

उड़ान योजना

मुस्लिम छात्र छात्राओं को ₹1500

-----------------

शादी शगुन योजना

मुस्लिम लड़कियों को ₹51000

----------------

ईदी योजना

5 करोड़ मुस्लिम छात्रों को छात्रवृत्ति

-----------------

उस्ताद योजना

मुस्लिम कारीगरों को ट्रेनिंग

-----------------

सीखो और कमाओ योजना

प्रशिक्षित मुस्लिम युवाओं को रोजगार

बीजेपी का दावा है कि मोदी सरकार पसमांदा मुसलमानों के हुनर को निखारने का काम कर रही है...जिससे ओवैसी को अपने इस बड़े बैंक पर खतरा लग रहा है...और यही वजह है कि अब वो दलित कार्ड खेल रहे हैं

ओवैसी का मुस्लिम कार्ड फ्लॉप! -

देश में 14% मुस्लिम हैं ओवैसी की पार्टी के सिर्फ 2 सांसद हैं

यूपी में 19% मुसलमान हैं यहां उनकी पार्टी का खाता नहीं खुला

पश्चिम बंगाल में 30% मुस्लिम वोटर खाता नहीं खुला

गुजरात में 10% मुस्लिम आबादी खाता नहीं खुला

महाराष्ट्र में 12% मुस्लिम लोग 2 विधायक

बिहार में 17% मुसलमान 5 जीते, 4 ने पार्टी छोड़ी

ओवैसी साहब बार-बार कह रहे हैं कि माइनोरिटी मंत्रालय का बजट कम कर दिया गया है....मुस्लिम बच्चों के स्कॉलरशिप में कटौती की गई है...तो मैं पूछना चाहता हूं सरकारी स्कूल तो सब के लिए हैं...कोई भेदभाव नहीं है....अकलियत के बच्चों ने इन स्कूलों में एडमिशन से कौन रोक रहा है...क्यों नहीं मुहिम चलाकर मदरसों से हटाकर बच्चों का दाखिला देश के लाखों सरकारी स्कूलों में करवाते हैं...

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के मौके को विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमले का मौका बना लिया...अडाणी की कंपनियों की रॉकेट रफ्तार और उन्हें मिले ठेकों का जिक्र कर सरकार को घेरने की तगड़ी बिसात भी बिछा ली...लेकिन संसद में पीएम मोदी बोलने उठे... प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के एक-एक आरोप का जवाब दिया ...यूपीए के 10 सालों में हुए घोटालों की याद दिलाकर कांग्रेस के इरादे पर सवाल उठाया...राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी पीएम मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited