Asaram Bapu Parole: राम रहीम के बाद अब आसाराम को राहत, मिला 7 दिन की पैरोल, महाराष्ट्र में होगा इलाज

asaram bapu parole: राजस्थान की जोधपुर की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को 7 दिन की पैरोल मिली है, इस दौरान वो महाराष्ट्र के पुणे में माधोबाग में इलाज करवाएंगे और पैरोल के दौरान पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे।

आसाराम को 7 दिन की पैरोल मिली है

मुख्य बातें
  • आसाराम को इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल मिली है
  • वो महाराष्ट्र के माधोबाग में इलाज करवाएंगे और पैरोल के दौरान पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे
  • 2018 में कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी

asaram bapu parole news: नाबालिग से ज्यादती के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को पैरोल (asaram bapu parole) दी गई है। आसाराम को 7 दिन की पैरोल मिली है, बताया जा रहा है कि इस पीरिएड दौरान वो महाराष्ट्र के पुणे में माधोबाग में इलाज करवाएंगे और पैरोल के दौरान वो पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे।
महाराष्ट्र के पुणे में माधवबाग आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में इलाज के लिए आसाराम की पैरोल मंजूर हुई है, राजस्थान हाईकोर्ट से उपचार के लिए आसाराम को पैरोल दी गई है, हाईकोर्ट जस्टिस डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने अंतरिम पैरोल को मंजूरी दी है।

आसाराम के सीने में शुक्रवार शाम को दर्द उठा था

पुलिस कस्टडी में आसाराम उपचार के लिए महाराष्ट्र जाएगा रिपोर्टों के मुताबिक आसाराम के सीने में शुक्रवार शाम को दर्द उठा था उसके बाद उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया था वहां जरूरी मेडिकल जांचें की गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था।
End Of Feed