Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि बनेंगी आशा वर्कर, पीएम मोदी को कहा- धन्यवाद
ASHA workers: गणतंत्र दिवस पर आशा वर्कर विशेष अतिथि बनेंगी। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता में योगदान देने वाली उन आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए शनिवार को समारोह आयोजित किया जिन्हें 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
गणतंत्र दिवस पर आशा वर्कर विशेष अतिथि बनेंगी।
New Delhi: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में आशा वर्कर्स को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। राजस्थान, अलीगढ़, सोनीपत, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, राजस्थान, छतरपुर, इटारसी से आशा वर्कर दिल्ली पहुंच गई हैं। कुछ आशा वर्कर राष्ट्रीय राजधानी से भी हैं।
आशा वर्कर ने पीएम मोदी को कहा- धन्यवाद
राजस्थान से आई आशा वर्कर सीमा ने कहा, 'मुझे बहुत गर्व है कि केंद्र सरकार ने मुझे मेरे जीवन साथी के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। मैं एक आशा वर्कर हूं और चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, हम दोनों के लिए काम करते हैं। हमारा मुख्य कार्य मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को कम करना, टीबी मुक्त भारत प्राप्त करना और पोलियो उन्मूलन करना है।' अलीगढ़ से आई राजबाला ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि हमें यहां बुलाया गया है। गणतंत्र दिवस की परेड देखने को मिलेगी।
26 जनवरी की परेड के लिए विशेष अतिथि
सोनीपत से आई रूबी ने बताया, 'हम यहां पर पहली बार आए हैं हमें बहुत अच्छा लग रहा है। हमें केंद्र सरकार ने आमंत्रित किया है। 26 जनवरी की परेड के लिए विशेष अतिथि के रूप में यहां आई हूं। मैं अपने पति के साथ परेड देखूंगी।' दिल्ली की आशा वर्कर जय देवी ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि बुलाया गया है। हम यहां पर अन्य जिलों के आशा वर्कर बहनों से मिलीं। बहादुरगढ़ से आई सुमन ने बताया कि आज मेरा सपना पूरा हो गया मैं पीएम मोदी को बधाई देना चाहती हूं कि मुझे यहां पर बुलाया गया। संगीता ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है। यहां मैं पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम का धन्यवाद करना चाहती हूं कि हमें यहां पर अतिथि के तौर पर बुलाया गया है।
इटारसी से आई मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताना चाहते हैं कि उन्होंने हमें यहां पर आमंत्रित किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगभग 500 आशा वर्कर और उनके परिवार के सदस्य दिल्ली आए हैं। हम सभी का मानना है कि वे हमारी संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की नींव हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया कार्यक्रम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता में योगदान देने वाली उन आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए शनिवार को समारोह आयोजित किया जिन्हें 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। आशा कार्यकर्ताओं के उत्कृष्ट योगदान को याद करने के लिए, भारत सरकार ने विभिन्न राज्यों से लगभग 250 आशा कार्यकर्ताओं को उनके जीवनसाथियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह सम्मान न केवल इन समर्पित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाता है, बल्कि उनके योगदान के महत्वपूर्ण मूल्य को भी रेखांकित करता है तथा उनकी आवश्यक भूमिका को स्वीकार करने के लिए एक मजबूत मिसाल कायम करता है। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, 'आशाएं देश में स्वास्थ्य योजनाओं की रीढ़ हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
Gujarat Boat Collapse: गुजरात में नाव पलटने से पिता-पुत्र डूबे; बचाने के लिए नदी में कूदे तीसरे की भी मौत
कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी ने मोह लिया लोगों का मन; ज्ञान और शांति की समृद्ध परंपरा की दिखी झलक
76वें गणतंत्र दिवस पर गुजरात की झांकी 'स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास' ने कर्तव्य पथ पर बढ़ाई शोभा
उत्तराखंड: विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की, जानें किसे कहां से मिला टिकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited