एक ओर गहलोत दूसरी तरफ वसुंधरा बीच में गजेंद्र शेखावत, इस गुफ्तगू के क्या हैं मायने
Ashok Gehlot With Gajendra Shekhawat: अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत अगल-बगल बैठकर एक दूसरे से बात करते नजर आए। मौका था सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का, जहां गजेंद्र सिंह शेखावत की एक तरफ वसुंधरा राजे बैठी थी और दूसरी ओर अशोक गहलोत। तीनों आपस में गुफ्तगू कर खिलखिलाते दिखे।
राजनीतिक विरोधियों के बीच हुई गुफ्तगू।
Rajasthan Politics: कहते हैं सियासत में कोई किसी का सगा नहीं होता और कोई दुश्मन कब दोस्त बन जाए इसका कोई भरोसा नहीं है। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में एक अनोखी तस्वीर देखी गई। जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत की एक तरफ वसुंधरा राजे बैठी थी और दूसरी ओर अशोक गहलोत। गहलोत और गजेंद्र के बीच गुफ्तगू हुई, दोनों मुस्कुराए और गहलोत के कानों में गजेंद्र कुछ बोलते नजर आए। इसके अलावा वसुंधरा राजे, गजेंद्र शेखावत और अशोक गहलोत तीनों आपस में बात करते दिखे।
गहलोत और गजेंद्र के बीच हुई गुफ्तगू
जयपुर में मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच हुई गुफ्तगू खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर दो ‘कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी’ माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व सीएम अशोक गहलोत अगल-बगल बैठे और दोनों नेता काफी समय तक एक दूसरे से गर्मजोशी से बातचीत करते नजर आए।
एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं दोनों
दोनों नेताओं के पास-पास बैठने और बातचीत करने को इस लिए तरजीह दी जा रही है क्योंकि गहलोत केंद्रीय मंत्री शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ‘घोटाले’ में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं, इस पर शेखावत ने दिल्ली में गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। शेखावत के साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत से गर्मजोशी से मुलाकात की। इसके बाद शेखावत और गहलोत पास-पास ही बैठे और एक दूसरे से बातें करते नजर आए। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर मौजूद थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समारोह में शामिल हुए।
समारोह के लिए तीन मंच बनाए गए थे जिनमें से एक पर कई मंत्री व मुख्यमंत्री बैठे थे। मुख्य मंच पर राज्यपाल कलराज मिश्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,विधायक प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी बैठे। एक मंच पर साधु समाज के लोग बैठे थे। नए मुख्यमंत्री व दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने हिन्दी भाषा में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह से कुछ समय पहले, रामनिवास बाग में एक प्रवेश केंद्र पर कुछ देर के लिए अराजक स्थिति पैदा हुई जब कुछ लोगों ने जबरदस्ती कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की कोशिश की। पुलिस वाले उन्हें रोक पाते, इससे पहले कुछ लोग अवरोधक पार कर गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार
अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक
आज की ताजा खबर Live 22 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर अपने देश की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन, तीन देशों की यात्रा के बाद भारत आ रहे पीएम मोदी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Cyclone Alert: IMD ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की चेतावनी जारी की; तमिलनाडु, आंध्र में भारी बारिश की आशंका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited