कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हुए अशोक गहलोत-सूत्र

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है। राजस्थान में गहलोत के समर्थन में इस्तीफा देने की घटना को कांग्रेस अलाकमान ने गंभीरता से लिया है। सूत्रों का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत पर कांग्रेस आलाकमान की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं।

मुख्य बातें
  • राजस्थान में गहलोत गुट के विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की किरकिरी हो रही है
  • कांग्रेस ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने दो नेताओं को जयपुर भेजा था
  • मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर से लौटकर सोनिया गांधी से मिले

Ashok Gehlot : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है। राजस्थान में गहलोत के समर्थन में इस्तीफा देने की घटना को कांग्रेस अलाकमान ने गंभीरता से लिया है। सूत्रों का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत पर कांग्रेस आलाकमान की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं और गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए हैं। वह खुद इस रेस से बाहर नहीं जाएंगे बल्कि पार्टी के फैसले का इंतजार करेंगे। जयपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन सोमवार को दिल्ली लौटे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से मुलाकात कर उन्हें ताजा स्थिति से अवगत कराया है।

संबंधित खबरें

अध्यक्ष पद के लिए कुछ और नाम भी चर्चा में

संबंधित खबरें

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में कुछ और नए नाम उभरकर सामने आ रहे हैं। रिपोर्टों की मानें तो मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह और केसी वेणुगोपाल के नाम अध्यक्ष पद के लिए बाहर आए हैं। सूत्रों का कहना है कि रविवार रात से गहलोत के विधायकों का जो रवैया रहा है उससे पार्टी आलाकमान की परेशानी बढ़ी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed