अशोक गहलोत और सचिन पायलट में बन गई बात! राजस्थान सरकार के एक फैसले ने खत्म किया विवाद?
Ashok Gehlot-Sachin Pilot dispute : कांग्रेस पार्टी में राजस्थान का संकट सुलझता नजर आ रहा है। पेपर लीक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट के बाद लगता है कि अशोक गहलोत-सचिन पायलट विवाद सुलझ जाएगा।
अशोक गहलोत और सचिन पायलट में विवाद खत्म! (तस्वीर-PTI)
Ashok Gehlot-Sachin Pilot dispute : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आगामी विधानसभा सत्र में पेपर लीक में शामिल लोगों के लिए सजा को मौजूदा 10 साल से बढ़ाकर उम्रकैद तक करने के लिए एक बिल लाएगी। नकल माफियाओं के लिए उम्र कैद के मुख्यमंत्री गहलोत के फैसले के बाद सचिन पायलट कैंप में बर्फ पिघल चुकी है। सूत्र बताते हैं कि आरपीएससी बोर्ड के मसले पर गहलोत सरकार के वायदे का सचिन गुट ने स्वागत किया है। दिल्ली में होने वाली अहम बैठक से पहले राजस्थान को लेकर बड़ी खबर है। अब अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद सुलझता नजर आ रहा है।
पायलट खेमे की एक और मांग
पायलट खेमे को अब बाकी की एक मांग पर अमल का और इंतजार है। दरअसल पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कथित भ्रष्टाचार मामलों की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। पायलट ने अपनी ही सरकार से यह मांग की है। ये वो मामले हैं जो विपक्ष में रहते सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने मिलकर उठाए थे।
ये चाहते हैं पायलट खेमे
सूत्रों के अनुसार सचिन को चुनाव तक गहलोत के सीएम बने रहने से कोई ऐतराज नहीं है बशर्ते टिकट बांटने में पायलट को बराबर की हिस्सेदारी मिले या फिर अध्यक्ष का पद मिले। टाइम्स नाउ नवभारत ने गहलोत और पायलट के बीच पॉवर बैलेंस का फॉर्मूला सबसे पहले बताया था। उस स्थिति में जाट प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा या फिर हरीश चौधरी डिप्टी सीएम बने और राजपूत भंवर जितेंद्र सिंह भी डिप्टी सीएम बने।
पेपर लीक पर अधिकतम सजा के लिए बनेगा कानून
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया था कि पेपर लीक के खिलाफ बनाए गए कानून में भी अधिकतम सजा का प्रावधान उम्रकैद करने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव को राजस्थान लोक सेवा आयोग, कार्मिक विभाग, राजस्थान राज्य अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक चयन बोर्ड एवं अन्य हितधारकों के साथ चर्चा कर बेहतर प्रक्रिया तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें
Pannun News: पैनल ने पन्नू हत्या की साजिश के आरोप के महीनों बाद 'व्यक्ति' के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की
उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर में कोई गड़बड़ी पैदा नहीं हुई, यह सेवा में बना रहेगा, बोले सेना प्रमुख
शवगृह में ले जाने से ठीक पहले चमत्कारिक रूप से जिंदा हुआ शख्स, छप चुका था श्रद्धांजलि का विज्ञापन
Coast Guard Rescue: लक्ष्यद्वीप में कोस्ट गार्ड ने 23 बच्चों सहित 54 लोगों की बचाई जान-Video
Gantantra Diwas 2025: 76वां या 77वां ? देश इस बार कौन सा गणतंत्र दिवस मना रहा है; तुरंत दूर करें कन्फ्यूजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited