रेपिस्टों, आदतन अपराधियों पर गहलोत सरकार का 'प्रहार', राज्य में नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

Rajasthan News : कुछ दिनों पहले भीलवाड़ा जिले के थाना कोटड़ी में लगभग 14 साल की बालिका से दुष्कर्म के बाद उसे कोयला बनाने वाली भट्टी में डाल दिया गया। इस मामले में अब तक एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।

महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर हुई गहलोत सरकार।

Rajasthan News : भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की घटना के बाद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है। विपक्ष के बढ़ते हमलों के बीच राजस्थान के सीएम गहलोत ने बड़ा फैसला किया है। गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रेप के आरोपियों एवं आदतन अपराधियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।

अपराधियों का रखा जाएगा रिकॉर्ड

अपने एक ट्वीट में गहलोत ने कहा, 'सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जो लोग महिला उत्पीड़न में शामिल, यौन कदाचार एवं यौन उत्पीड़न के आरोपीं और आदतन अपराधी हैं, उन्हें सरकारी नौकरियों से वंचित किया जाएगा।' इसके लिए अपराधियों का रिकॉर्ड पुलिस स्टेशनों में रखा जाएगा। नौकरियों के लिए राज्य सरकार अथवा पुलिस की ओर से जारी चरित्र प्रमाणपत्र में इस बात का जिक्र होगा कि अभ्यर्थी का आचरण कैसा है।

भीलवाड़ा में नाबालिग की रेप के बाद हत्या

राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा गहलोत सरकार पर लगातार हमले कर रही है। महिला सुरक्षा को वह मुद्दा बना रही है। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले भीलवाड़ा जिले के थाना कोटड़ी में लगभग 14 साल की बालिका से दुष्कर्म के बाद उसे कोयला बनाने वाली भट्टी में डाल दिया गया। इस मामले में अब तक एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।

End Of Feed